बांग्लादेश में चीनी वैक्सीन का टीकाकरण शुरु

2021-05-26 11:45:08

बांग्लादेश में चीनी वैक्सीन का टीकाकरण शुरु_fororder_孟加拉接种疫苗

बांग्लादेश स्वास्थ्य विभाग ने 25 मई को पहली बार स्थानीय लोगों को चीनी द्वारा प्रदान वैक्सीन लगाने का काम शुरु किया। लगभग एक हज़ार लोगों को चीनी टीके लगाए गए, जिनमें ज्यादातर बांग्लादेश के मेडिकल स्कूलों के छात्र हैं।

बांग्लादेश के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री ज़ाहिद मलिक उस दिन ढाका में टीका लगवाने के समारोह में उपस्थित रहे। उन्होंने महामारी के दौरान चीन द्वारा बांग्लादेश को दिए गए समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।

इस बार के टीकाकरण के बाद, बांग्लादेश स्वास्थ्य विभाग इन लोगों की एक सप्ताह तक निगरानी करेगा, यदि कोई स्पष्ट दुष्प्रभाव सामने नहीं आया, तो बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर चीनी टीके लगाए जाएंगे।

बांग्लादेश सरकार ने अप्रैल के अंत में चीनी टीके के आपातकालीन उपयोग को मंजूरी दी। ज़ाहिद मलिक ने कहा कि महामारी की रोकथाम और नियंत्रण के लिए बांग्लादेश चीन से और ज्यादा टीके खरीदेगा।

(मीरा)

रेडियो प्रोग्राम