अफगान सरकारी सेना ने 143 तालिबानियों को मार डाला

2021-05-19 17:33:47

अफगान रक्षा मंत्रालय ने 18 मई को एक बयान जारी किया कि पिछले 24 घंटों में अफगान सरकारी सेना ने कई प्रांतों में अभियान शुरू किया है और कुल 143 तालिबान सशस्त्र व्यक्तियों को मार गिराया है।

बयान में कहा गया है कि सरकारी सेना ने नंगरहार, चाबुल, हेरात, बैड्गीज, फरयाब, बल्ख, हेलमंद और बगलान प्रांतों में तालिबान के खिलाफ अभियान शुरू किया है। 143 तालिबान सशस्त्र व्यक्तियों को मारने के अलावा, सरकारी बलों ने 66 तालिबान सशस्त्र व्यक्तियों को घायल भी कर दिया है। इसके अलावा, सरकारी सेना ने तालिबान सशस्त्र व्यक्तियों द्वारा रखे गये 52 साधारण विस्फोटक उपकरणों को भी नष्ट कर दिया है।

अभी तक, तालिबान ने अफगान रक्षा मंत्रालय के इस बयान का कोई जवाब नहीं दिया है।

अमेरिका और नाटो की सेना ने 1 मई को अफगानिस्तान से औपचारिक रूप से हटना शुरू कर दिया और 11 सितंबर तक सभी को वापस बुलाने की योजना है।

(मीनू)

रेडियो प्रोग्राम