फिलीस्तीन-इजराइल स्थिति पर चीन का रुख
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने 17 मई को कहा कि हाल के कुछ समय में फिलिस्तीन की स्थिति एकदम तनावपूर्ण चल रही है। इजराइल और फिलिस्तीन के बीच मुठभेड़ जारी है, जो वर्ष 2014 के बाद सबसे गंभीर है।
चाओ लीच्येन ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के मई में अध्यक्ष देश होने के नाते चीन ने दो बार आपात सलाह-मशविरा करवाया। इसके आधार पर चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 16 मई को सुरक्षा परिषद में फिलीस्तीन-इजराइल मुठभेड़ के लिए आपातकालीन खुली बैठक बुलायी और स्थिति शिथिर करने के लिए प्रयास किया।
वांग यी ने कहा कि युद्ध विराम और हिंसा की रोकथाम प्राथमिकता है और मानवीय सहायता आवश्यक है। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय, विशेष सुरक्षा परिषद को कारगर कदम उठाना चाहिए और शांति वार्ता बहाल करने के लिए फिलीस्तीन और इजराइल का समर्थन करना चाहिए।
(ललिता)


