चीनी नेता ने होनान में चीनी परंपरागत चिकित्सा व दवा पर ध्यान दिया

2021-05-13 14:49:09

चीनी नेता ने होनान में चीनी परंपरागत चिकित्सा व दवा पर ध्यान दिया_fororder_bi-1

12 मई के दोपहर के बाद होनान प्रांत के नानयांग शहर में निरीक्षण दौरा करते हुए चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने क्रमशः चिकित्सा संत मंदिर और नानयांग याओईबाओ वर्मवुड उत्पाद लिमिटेड कंपनी में जाकर चीनी परंपरागत चिकित्सा व दवा के विकास व संबंधित व्यवसाय की स्थिति के बारे में जाना।

शी चिनफिंग ने कहा कि पुरातन समय में चीनी राष्ट्र हजारों वर्षों में चीनी परंपरागत चिकित्सा व दवा द्वारा रोगियों को बचाती थी। खास तौर पर कोविड-19 व सार्स जैसी गंभीर महामारी के मुकाबले में चीनी परंपरागत चिकित्सा व दवा ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। हमें इस का विकास करना चाहिये, और आधुनिक विज्ञान के माध्यम से पारंपरिक चीनी चिकित्सा के सिद्धांतों की व्याख्या करनी चाहिये, और चीनी पारंपरिक चिकित्सा व पश्चिमी चिकित्सा को मिला-जुलकर इलाज करने के रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिये।

गौरतलब है कि तुंङहान राजवंश में चिकित्सक च्यांग चोंगचिन ने चीनी पारंपरिक चिकित्सा की सैद्धांतिक व्यवस्था व नैदानिक प्रणाली की स्थापना की। लोग च्यांग चोंगचिन को चिकित्सा संत कहते हैं। इस के मंदिर में शी चिनफिंग ने चिकित्सा पढ़ने वाले विद्यार्थियों व अध्ययनकर्ताओं के साथ आदान-प्रदान किया और चीनी पारंपरिक चिकित्सा व दवा के विकास व सृजन की चर्चा की।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम