वांग यी ने ताजिकिस्तान, उज़्बेकिस्तान व किर्गिज़स्तान के विदेश मंत्रियों से भेंट

2021-05-12 10:53:37

चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 11 मई को पश्चिमोत्तर चीन के शैनशी प्रांत की राजधानी शीआन में क्रमशः ताजिकिस्तान, उज़्बेकिस्तान और किर्गिज़स्तान के विदेश मंत्रियों के साथ मुलाकात की।

वांग यी ने ताजिकिस्तान, उज़्बेकिस्तान व किर्गिज़स्तान के विदेश मंत्रियों से भेंट_fororder_塔吉克斯坦

ताजिकिस्तान के विदेश मंत्री मुखरदीन के साथ मुलाकात में वांग यी ने कहा कि चीन और ताजिकिस्तान मित्रवत पड़ोसी देश हैं और बेहद भरोसेमंद दोस्त भी हैं। हमें नेताओं के बीच संपन्न सहमतियों का कार्यांवयन कर द्विपक्षीय संबंधों को लगातार उन्नत करना चाहिए। इसके साथ ही आपसी राजनीतिक विश्वास मजबूत कर सहयोग का विस्तार करना चाहिए, ताकि चीन-ताजिकिस्तान संबंधों का विकास हो सके।

मुखरदीन ने कहा कि ताजिकिस्तान चीन को सबसे विश्वसनीय रणनीतिक साझेदार मानता है और चीन के साथ बेल्ट एंड रोड सहयोग बढ़ाना चाहता है। ताजिकिस्तान दृढ़ता से एक चीन की नीति का समर्थन करता है।

वांग यी ने ताजिकिस्तान, उज़्बेकिस्तान व किर्गिज़स्तान के विदेश मंत्रियों से भेंट_fororder_乌兹别克斯坦

उज़्बेकिस्तान के विदेश मंत्री कामिलोव के साथ मुलाकात में वांग यी ने कहा कि चीन-उज़्बेकिस्तान संबंधों का स्वस्थ विकास हमेशा कायम है। इससे दोनों देशों के लोगों को बड़ा लाभ पहुंचा। चीन उज़्बेकिस्तान के साथ विकास के अवसर साझा करना चाहता है और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाना चाहता है।

कामिलोव ने कहा कि उज़्बेकिस्तान चीन के साथ संबंधों पर बड़ा ध्यान देता है और राष्ट्रीय प्रभुसत्ता व प्रादेशिक अखंडता की रक्षा में चीन का पूर्ण समर्थन करता है। आशा है कि दोनों देश गरीबी उन्मूलन, अंतःसंबंधन और उग्रवाद, पृथकतावाद व आतंकवाद के विरोध में सहयोग मजबूत करने के साथ बेल्ट एंड रोड का निर्माण बढ़ाएंगे।

वांग यी ने ताजिकिस्तान, उज़्बेकिस्तान व किर्गिज़स्तान के विदेश मंत्रियों से भेंट_fororder_吉尔吉斯斯坦

किर्गिज़स्तान के विदेश मंत्री कज़ाकबायेव के साथ मुलाकात में वांग यी ने कहा कि चीन और किर्गिज़स्तान की मित्रता लोगों की इच्छा है। चीन स्थिरता बनाए रखने और विकास करने में किर्गिज़स्तान को भरसक समर्थन और सहायता देना चाहता है और बेल्ट एंड रोड सहयोग का विस्तार करना चाहता है।

कज़ाकबायेव ने कहा कि चीन हमेशा किर्गिज़स्तान का अच्छा पड़ोसी, अच्छा भाई और अच्छा साझेदार है। किर्गिज़स्तान शिनच्यांग, हांगकांग और थाईवान आदि मामलों में चीन का दृढ़ समर्थन करता है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम