यूएन में शिनच्यांग मुद्दे को उठाए जाने पर चीन का जवाब
अमेरिका और कुछ अन्य देशों द्वारा संयुक्त राष्ट्र में शिनच्यांग से संबंधित मुद्दे को उठाए जाने पर चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ह्वा छुनयिंग ने 10 मई को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस मुद्दे का सार यह है कि अमेरिका जैसे देशों ने शिनच्यांग से संबंधित मुद्दों पर तथाकथित "मानवाधिकार मुद्दे" बनाए हैं, उनका लक्ष्य चीन को नियंत्रित करना और दबाना है।
ह्वा छुनयिंग ने कहा कि अमेरिका और कुछेक देशों ने संयुक्त राष्ट्र के संसाधनों और मंच का दुरुपयोग करते हुए चीन को बदनाम किया और हमला किया, इसके कारण अपने स्वयं के राजनीतिक स्वार्थ की सेवा की। यह पूरी तरह से संयुक्त राष्ट्र के खिलाफ है। अमेरिका, ब्रिटेन और जर्मनी जैसे कई पश्चिमी देश संयुक्त राष्ट्र का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकते, और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकते। अमेरिका ने कहा कि वह मुसलमानों के मानवाधिकारों की परवाह करता है, लेकिन हम सभी जानते हैं कि दुनिया में सबसे ज्यादा मुसलमानों को मारने वाला देश अमेरिका है।(वनिता)


