चीन का विशाल बाजार विश्व के लिए मौका है
प्रथम चीन अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता उत्पाद एक्सपो 10 मई को चीन के दक्षिण शहर हाईनान में संपन्न हुआ। पिछले 4 दिनों में 70 देशों और क्षेत्रों से आए 1505 उद्यमों के 2628 ब्रांडों ने एक्सपो में हिस्सा लिया, जिसने 2.4 लाख दर्शकों को आकर्षित किया।
चीन अंतर्राष्ट्रीय आयात एक्सपो, क्वांगचो चीन आयात-निर्यात उत्पाद विनिमय मेला और चीन अंतर्राष्ट्रीय सेवा व्यापार एक्सपो के बाद चीन अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता उत्पाद एक्सपो के आयोजन से चीन विश्व का बड़ा बाजार बन चुका है।
वर्तमान एक्सपो के दौरान देसी-विदेशी व्यापारियों ने कई नये, अद्भुत और विशेष उत्पादों को परिचित करवाया। आंकड़े बताते हैं कि इस एक्सपो में विश्व के 550 से अधिक नए उत्पाद लॉंच किये गये। एक्सपो में हिस्सा लेने वाले कुल 2628 ब्रांडों में 51.9 प्रतिशत अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड हैं। वैश्विक उपभोक्ता सामान उद्यमों के लिए चीनी उपभोक्ताओं की क्रय शक्ति ने उन्हें बड़ा लाभ पहुंचाया है।
एप्पल कंपनी की पहली तिमाही की वित्तीय रिपोर्ट के मुताबिक चीन के हांगकांग और थाईवान समेत चीनी क्षेत्र में एप्पल की बिक्री में पिछले साल की तुलना में 87 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। स्टारबक्स ने कहा कि इस साल की पहले तीन महीनों में चीनी बाजार में हरेक दुकान की बिक्री में 91 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। हाल में चीन में स्टारबक्स की कुल 5000 दुकानें हैं, जो इस कंपनी के दुनिया में दूसरा बड़ा बाजार है।
यह स्पष्ट है कि चीनी बाजार वैश्विक उपभोक्ता उद्यमों का गर्म स्थल बन चुका है। प्रथम चीन अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता सामान एक्सपो के समापन समारोह पर लोरियल, पार्कर और डेलोइट समेत 42 उद्यमों ने दूसरे एक्सपो में भाग लेने पर हस्ताक्षर किया। 1.4 आबादी वाला चीन का बड़ा बाजार विश्व के लिए साझा करने वाला बड़ा मौका भी है।
(श्याओयांग)