चीन ने भारत को महामारी-रोधी उत्पाद दान दिये

2021-05-11 16:47:05

चीन ने भारत को महामारी-रोधी उत्पाद दान दिये_fororder_bi-1

भारत स्थित चीनी राजदूत सुन वेईतुङ ने 9 मई को ट्वीटर पर पोस्ट करते हुए कहा कि चीनी रेड क्रॉस द्वारा दान के रूप में भारत को दिये गये पहले खेप के उत्पाद चीनी मालवाहक विमान से छंगतू से भारत पहुंच गये। उन उत्पादों में 100 ऑक्सीजन मशीन, 40 वेंटिलेटर आदि महामारी-रोधी उपकरण शामिल हुए हैं। साथ ही, राजदूत सुन ने ट्वीटर पर पोस्ट के साथ संबंधित फोटो भी शेयर की। फोटो में देखा जा सकता है कि सामान के साथ बॉक्स पर यह लिखा हुआ है कि साझा नियति समुदाय, एक साथ महामारी का मुकाबला।

इसके बाद जारी दो ट्वीट्स में राजदूत सुन ने कहा कि चीनी रेड क्रॉस ने भारतीय रेड क्रॉस को 10 लाख अमेरिकी डॉलर की नकद सहायता देने का फैसला किया, ताकि भारत को महामारी की रोकथाम में मदद दी जा सके। इसके अलावा, उन्होंने यह भी लिखा है कि विश्व में सबसे मूल्यवान चीज़ तो मानव की जान है। अस्तित्व और विकास सबसे महत्वपूर्ण व आधारभूत मानवाधिकार है। चीनी रेड क्रॉस की कार्रवाई में मानवीय भावना होती है, जिसमें योगदान देने और मानव के स्वास्थ्य की रक्षा करने का लक्ष्य जाहिर हुआ है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम