चीन स्थित कई देशों के राजदूतों व अधिकारियों ने उपभोक्ता वस्तु मेले का दौरा किया

2021-05-09 18:38:56

चीन स्थित कई देशों के राजदूतों व अधिकारियों ने उपभोक्ता वस्तु मेले का दौरा किया_fororder_bi-3

चीन के हाईनान प्रांत के हाईखो शहर में आयोजित प्रथम चीनी अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता वस्तु मेले में 69 देशों व क्षेत्रों से आये 648 उद्यमों ने भाग लिया। स्विट्जरलैंड, संयुक्त अरब अमीरात, इंडोनेशिया, फ्रांस आदि 21 देशों के लगभग 50 राजदूतों व अधिकारियों ने भी इस मेले का दौरा किया। उन्होंने विभिन्न तरीकों से अपने देश के उद्यमों की सहायता की। साथ ही, मेले में भाग लेने वाले कई अंतर्राष्ट्रीय उद्यमों ने भी समय से पहले अगले उपभोक्ता वस्तु मेले में भाग लेने की इच्छा जाहिर की है।

मेले में एकमात्र मुख्य मेहमान देश स्विट्ज़रलैंड के राष्ट्रीय हॉल में स्विट्ज़रलैंड के दसेक उद्यम केंद्रित हुए हैं। वे सभी स्विट्ज़रलैंड में उपभोक्ता वस्तु व्यवसाय में श्रेष्ठ प्रतिनिधि ही हैं। चीन स्थित स्विट्ज़रलैंड के राजदूत बर्नार्डिनो रेजाज़ोनी ने मीडिया से कहा कि हाईनान मुक्त व्यापार बंदरगाह का निर्माण स्विट्ज़रलैंड-चीन के बीच आर्थिक व व्यापारिक सहयोग को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। स्विट्ज़रलैंड के उद्यम इस मौके को पकड़ना चाहते हैं।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम