भारत:महामारी की स्थिति में लोगों की महामारी की रोकथाम की जागरूकता कमजोर

2021-05-08 16:26:12

भारत:महामारी की स्थिति में लोगों की महामारी की रोकथाम की जागरूकता कमजोर_fororder___172.100.100.3_temp_9500033_1_9500033_1_1_87babbf2-06ec-4815-b680-7a742dafac0d

भारत में कोविड-19 महामारी की वर्तमान गंभीर स्थिति अभी भी जारी है। भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 7 मई की सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटों में भारत में 414,188 नए मामलों की पुष्टि की गयी, जिसने एक दिन में नये मामलों के रिकार्ड को तोड़ दिया। इसके कारण स्थानीय चिकित्सा व्यवस्था और अंतिम संस्कार आदि को लेकर दबाव जारी रहा। अपर्याप्त बेड और ऑक्सीजन व दवा की कमी की स्थिति हो रही है। यहां तक ​​कि न्यूक्लिक एसिड परीक्षण प्रयोगशालाएं पहले से ही पूरी क्षमता से चल रही हैं।

हालांकि, तेजी से बिगड़ती महामारी की स्थिति में कई आम भारतीयों की महामारी की रोकथाम की जागरूकता नहीं बढ़ी है। हाल ही में दक्षिण दिल्ली में स्थित एक फल व सब्जी बाजार में लोगों की भीड़ देखने को मिली। मास्क सही ढंग से न पहनने या बिलकुल न पहनने की स्थिति बहुत सामान्य है।  दिल्ली जैसे बड़े शहरों में, लोगों की महामारी की रोकथाम की जागरूकता अभी भी इतनी कमजोर है, तो दूर-दराज ग्रामीण इलाकों में यह स्थिति और भी चिंताजनक है। भारतीय मीडिया के अनुसार महामारी की लहर ग्रामीण क्षेत्रों में फैलने लगी है, जहां चिकित्सा की बुनियादी सुविधा बेहद कमजोर है।

(मीनू)

रेडियो प्रोग्राम