पिछले साल जर्मनी में चीनी निवेश बढ़ने की पुष्टि

2021-05-07 16:31:38

जर्मन संघीय विदेशी व्यापार और निवेश एजेंसी द्वारा 6 मई को जारी "2020 विदेशी कंपनियों के जर्मनी में निवेश की रिपोर्ट" के अनुसार 2020 में चीन ने जर्मनी में 170 परियोजनाओं में निवेश किया, जो पिछले साल की तुलना में 10 प्रतिशत ज्यादा है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि चीनी कंपनियों की निवेश वाली परियोजनाएं मुख्य रूप से मशीनरी विनिर्माण और उपकरण, उपभोक्ता वस्तुओं और खाद्य, इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमी-कंडक्टर आदि उद्योगों में केंद्रित हैं। व्यवसाय का दायरा मुख्य रूप से बिक्री और विपणन समर्थन, विनिर्माण और अनुसंधान व विकास, खुदरा और व्यावसायिक सेवाओं को कवर करता है।

इस रिपोर्ट के लेखक के रूप में जर्मन संघीय विदेशी व्यापार और निवेश एजेंसी के विशेषज्ञ थॉमस बोजन ने कहा कि पिछले साल चीनी निवेश वाली परियोजनाओं की वृद्धि का श्रेय चीनी अर्थव्यवस्था की कोविड-19 महामारी से तेज बहाली को जाता है। इससे चीनी कंपनियां तेजी से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लौटने में सक्षम रहीं।

(मीनू)

रेडियो प्रोग्राम