गरीबी उन्मूलन और ग्रामीण पुनरुत्थान में शामिल युवा लोग

2021-05-06 15:53:45

हम जानते हैं कि युवाओं का विचार उन्नत है, गरीबी के खिलाफ लड़ाई में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। गरीबी उन्मूलन के काम में लगे युवा कर्मचारी और गरीब युवक सब उत्साह से भरे हैं। उनमें कुछ तो गांववासियों के नेतृत्व में विशेष व्यवसाय का विकास करते हैं और अपनी मेहनत से अमीर बनते हैं, कुछ तो ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का विकास करने में जुटे हैं, जिससे बहुत से युवाओं के भाग्य बदले, और कुछ तो ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म का व्यापार करते हैं और गरीबी से बाहर निकलने के बाद गांववासियों की सहायता करते हैं। गरीबी उन्मूलन के कार्य में युवा लोग महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।

गरीबी उन्मूलन और ग्रामीण पुनरुत्थान में शामिल युवा लोग_fororder_黄文秀

गरीबी उन्मूलन में राष्ट्रीय आदर्श मिसाल की उपाधि से सम्मानित ह्वांग वनश्यो का जन्म वर्ष 1989 में हुआ था। मास्टर की डिग्री मिलने के बाद उसने बड़े शहर में रोजगार का मौका छोड़कर वर्ष 2018 में गृहनगर वापस लौटकर गांव की प्रथम सचिव बनी। एक साल से अधिक समय में उसने गांव में संतरे के रोपण की तकनीक पहुंचायी और गांववासियों को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर व्यापार करने का कौशल सिखाया। उसके नेतृत्व में गांव के 88 परिवारों के 417 लोग मकानों के स्थानांतरण, शिक्षा और उत्पादन के विकास से गरीबी से बाहर निकल चुके हैं। गांव में गरीबी दर 22.88 प्रतिशत से 2.71 प्रतिशत तक कम हुई, गांव की सामूहिक आर्थिक आय में दोगुना बढ़ोतरी हुई। लेकिन खेद की बात है कि वर्ष 2019 में ह्वांग वनश्यो काम के रास्ते पर भूस्खलन से ग्रस्त होने से मर गयी, तब वह सिर्फ 30 साल की थी। चीन में ह्वांग वनश्यो की तरह तमाम युवा कर्मचारी गरीबी उन्मूलन के कार्य में मेहनत से काम करते हैं और भरसक प्रयास करते हैं। उन्होंने उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कीं।

गरीबी उन्मूलन और ग्रामीण पुनरुत्थान में शामिल युवा लोग_fororder_董希望

उतर-पूर्वी चीन के ल्याओनिंग प्रांत के तानतोंग में उत्पादित स्ट्रॉबेरी बहुत मीठी और लोकप्रिय हैं। 26 वर्षीय स्थानीय युवक तोंग शीवांग ऑनलाइन स्ट्रॉबेरी की बिक्री करता है। आम तौर पर वह देर रात तक ऑर्डर का निपटारा करता है और ग्राहकों को जवाब देता है, फिर दूसरे दिन सुबह भंडार जाकर पैकिंग और वितरण करना पड़ता है।

तोंग शीवांग ने पिछले साल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन दुकान खोली। उसने कहा कि पिछले साल शुरू में कोविड-19 महामारी की वजह से व्यापार पर प्रभाव पड़ा, लेकिन बाद में स्थिति अच्छी दिशा में बदली। अनुमान है कि इस साल तोंग शीवांग की दुकान की बिक्री 1 करोड़ युआन से अधिक होगी।

व्यापार बढ़ने के चलते तोंग शीवांग ने अपने जीजा के साथ सहकारी उत्पादन समिति की स्थापना की और स्ट्रॉबेरी के रोपण, चुनने और पैकिंग की व्यवस्था स्थापित की। बिक्री का भार उठाने और प्रीमियम खरीद के जरिए 70 से अधिक स्थानीय किसानों की आय में दो गुना की बढ़ोतरी हुई।

तोंग शीवांग को बचपन से ही अपनी प्रतिभा पर भरोसा रहा है। परिवार का बोझ कम करने के लिए उसने विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने के साथ साथ पार्ट टाइम जॉब भी किया। एक बार उसने ई-कॉमर्स से संपर्क किया। तोंग शीवांग ने कहा कि उस समय बहुत इंटरनेट दुकानें ऑनलाइन ग्राहक सेवा की भर्ती करती थी। काम का समय लचीला होने के कारण उसने आवेदन किया। तोंग शीवांग को महसूस हुआ कि ऑनलाइन शॉपिंग बहुत विचित्र है। व्यापारी बस केबल के माध्यम से पूरे देश के ग्राहकों के साथ संपर्क कर सकते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग की विशाल संभावना होगी।

काम में मिले अनुभव और बाजार के विकास के अनुमान के सहारे तोंग शीवांग ने स्नातक होने के बाद ई-कॉमर्स का व्यापार करना शुरू किया। उसने क्रमशः चेस्टनट और नाशपाती जैसे विशेष कृषि उत्पादों की बिक्री की। उस समय हर दिन करीब 150 ऑर्डर होते थे।

जब उसकी दुकान में तानतोंग स्ट्रॉबेरी बिकने लगी, तब ऑर्डर की संख्या एकदम बढ़ी। तानतोंग स्ट्रॉबेरी बहुत बड़ी और मीठी होती है, सभी लोग खाने के बाद इसकी प्रशंसा करते हैं। तोंग शीवांग ने सोचा कि मौका आ गया है। उसने शीघ्र ही व्यापार की दिशा बदली और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर अपनी निजी दुकान का विस्तार किया। वह चाहता है कि अपनी दुकान के जरिए गृहनगर के और ज्यादा अच्छे फल देश के हर क्षेत्रों तक बेचे जाएंगे।

व्यापार का विस्तार करने के लिए तोंग शीवांग ने स्ट्रॉबेरी उगाने वालों के साथ सहयोग समझौता संपन्न किया। इसके जरिए न केवल आपूर्ति की गारंटी की गयी, बल्कि 70 से अधिक किसानों की आय भी बढ़ी। स्ट्रॉबेरी की अच्छी गुणवत्ता के चलते तोंग शीवांग की दुकान ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर सबसे लोकप्रिय दुकान बन गयी है।

गरीबी उन्मूलन और ग्रामीण पुनरुत्थान में शामिल युवा लोग_fororder_丁丹

खेती करना कठिन और कठोर काम है, युवा लोग नहीं करना चाहते, लेकिन यह परंपरागत विचार बदल रहा है। दक्षिण-पूर्वी चीन के च्यांगशी प्रांत में कई युवा लोग ग्रामीण पुनरुत्थान में लगे हैं।

च्यांगशी प्रांत के काओआन शहर के 29 वर्षीय लड़के तिंग तान ने ब्रिटेन के लिवरपूल विश्वविद्यालय से स्नातक होने के बाद वर्ष 2015 में गृहनगर वापस लौट कर चावल उगाने और खाद्य प्रसंस्करण करने का काम शुरू किया। उसने कहा कि आधुनिक कृषि की विशेषता मशीनीकरण, सूचनाकरण और बुद्धिमान है। इसलिए तिंग तान 9 युवकों के साथ आधुनिक कृषि उपकरणों से चावल उगाने लगा।

कई सालों के विकास के बाद तिंग तान की शंफा अनाज और तेल कंपनी का व्यापार तेजी से बढ़ने लगा है। चावल प्रसंस्करण और बिक्री का वार्षिक उत्पादन मूल्य 40 करोड़ युआन तक पहुंच गया है। लेकिन तिंग तान के कदम नहीं रुके। उसने कृषि उत्पादों के ब्रांड मूल्य और सुविधाजनक परिवहन पर निर्भर रहते हुए खेती संस्कृति के शिक्षा में प्रयास करना शुरू किया और 25 से 35 उम्र की महिला शहरी उपभोक्ताओं को लक्ष्य बनाकर परिवार, प्यार और साथ देने के विषय पर उच्च श्रेणी का चावल उत्पाद भी लांच किया।

तिंग तान ने कहा कि उच्च तकनीक और अधिक अतिरिक्त मूल्य वाले आधुनिक कृषि का विकास करने पर ही परंपरागत कृषि के विकास की कठिनाई दूर होगी। ऐसे में और अधिक युवा लोग गांव वापस आएंगे और खेती से प्यार करेंगे। यह ग्रामीण पुनरुत्थान की कुंजी है।

च्यांगशी के ह्वाये कृषि प्रौद्योगिकी कंपनी के एफआरपी ग्रीनहाउस में 25 वर्षीय श्ये चिंगवन चेरी टमाटर इकट्ठा कर रही है। वर्ष 2017 में विश्वविद्यालय से स्नातक होने के बाद वह अपने पिता की कृषि कंपनी में काम करने लगी। कंपनी कृषि उत्पादों के रोपण के साथ पर्यटन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े व्यापार भी कर रही है। सालाना आय 8 करोड़ युआन से अधिक है।

श्ये चिंगवन एफआरपी ग्रीनहाउस में काम करना पसंद करती है, क्योंकि वहां गर्म और चमकदार है। ग्रीनहाउस में लाल, पीले और बैंगनी रंग के चेरी टमाटर पक चुके हैं, कर्मचारी तोड़ने में व्यस्त हैं। श्ये चिंगवन ने कहा कि ग्रीनहाउस में चेरी टमाटर, चुकंदर और ककड़ी बिना मिट्टी के उगाये जाते हैं। कई तरह की मछलियां पाली जाती हैं। सब्जी और मछली के साथ में उगाने और पालने के तकनीक से पर्यावरण संरक्षण, पारिस्थितिकी और उच्च उपज साकार हुई।

रेडियो प्रोग्राम