यूरोप-चीन निवेश समझौते से दोनों पक्षों को लाभ : मर्केल
जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने 5 मई को कहा कि यूरोप-चीन निवेश समझौते को मंजूरी देने की प्रक्रिया में कुछ कठिनाइयों के बावजूद यह एक महत्वपूर्ण प्रतिबद्धता है और यूरोप व चीन दोनों पक्षों को लाभ मिलेगा।
जर्मन बुंडेस्टैग की यूनियन पार्टी ने उस दिन ट्रान्साटलांटिक संबंधों पर एक वीडियो सम्मेलन आयोजित किया, और मौके पर मर्केल ने भाषण देते हुए कहा कि यूरोप-चीन निवेश समझौता हमें बाजार पहुंच के संदर्भ में अधिक आपसी लाभ वाले उपचार देगा, और समझौते के कुछ प्रावधानों से यूरोप-चीन व्यापार आपसी लाभ वाले की दिशा में विकसित होगा।
मर्केल ने कहा कि चीन का विकास और समृद्धि जर्मनी के हितों के अनुकूल है। चाहे जलवायु परिवर्तन हो या विश्व व्यापार संगठन या अन्य अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों में, चीन के बिना या चीन के खिलाफ लड़ने से हम हल नहीं कर पाएंगे। चीन ने वर्ष 2030 से पहले अपना कार्बन उत्सर्जन चरम पर पहुंचने और वर्ष 2060 से पहले कार्बन तटस्थता का लक्ष्य पूरा करने का वादा किया, जो बहुपक्षवाद को प्रोत्साहित करने के लिए सकारात्मक संकेत है।
30 दिसंबर, 2020 को चीन और यूरोप ने संयुक्त रूप से चीन-यूरोप निवेश समझौते पर वार्ता पूरी करने की घोषणा की, जिसमें जर्मनी और मर्केल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हालांकि, 4 मई को यूरोपीय आयोग के कार्यकारी उपाध्यक्ष डोनब्रॉस्किस ने मीडिया को दिये एक साक्षात्कार में कहा कि यूरोपीय संघ और चीन के बीच एक दूसरे पर प्रतिबंध लगाने से दोनों पक्षों के राजनयिक संबंधों के बिगड़ने के कारण यूरोपीय आयोग के समझौते को मंजूरी देने का प्रयास वास्तव में थम गये हैं।
(मीनू)