प्रथम चीनी अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता वस्तु मेला उद्घाटित होगा

2021-05-06 15:09:56

प्रथम चीनी अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता वस्तु मेला उद्घाटित होगा_fororder_bi-1.JPG

प्रथम चीनी अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता वस्तु मेला चीन के हाईनान प्रांत के हाईखो शहर में उद्घाटित होगा। 2500 से अधिक देसी-विदेशी ब्रांड हाईनान के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन व प्रदर्शन केंद्र में प्रदर्शित किये जाएंगे। इसमें उपस्थित होने वाले अधिकांश उद्यमों ने कहा कि चीन में विकास के नये पैटर्न का निर्माण करने और हाईनान में मुक्त व्यापार बंदरगाह का निर्माण करने की पृष्ठभूमि में चीनी अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता वस्तु मेले के आयोजन से वैश्विक ब्रांडों के हाईनान और चीनी बाजार में प्रवेश करने, और चीन की श्रेष्ठ उपभोक्ता वस्तुओं के विश्व में प्रवेश करने के लिये एक पुल का निर्माण किया जाएगा, साथ ही व्यापार के ज्यादा से ज्यादा मौके भी प्रदान किये जाएंगे।

गौरतलब है कि प्रथम चीनी अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता वस्तु मेले का कुल क्षेत्रफल 80 हजार वर्ग मीटर का होगा। उनमें अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शन क्षेत्रों का क्षेत्रफल 60 हजार वर्ग मीटर है। प्रदर्शन क्षेत्रों में फैशन जीवन, जेवरात, उच्चस्तरीय भोजन और स्वास्थ्य उत्पाद, पर्यटन और व्यापक सेवाएं समेत पाँच विशेष क्षेत्र शामिल हैं। कुल 650 विदेशी उद्यम इसमें भाग लेंगे, और अंतर्राष्ट्रीय ब्रांडों की संख्या 1300 से अधिक तक जा पहुंचेगी।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम