ग्रामीण विरासत होटल के विकास से ग्रामीण पुनरुत्थान होगा

2021-04-28 14:22:15

ग्रामीण विरासत होटल के विकास से ग्रामीण पुनरुत्थान होगा_fororder_水岸边客房内景

बड़े शहरों में जीवन की गति बहुत तेज है। लंबे समय से शहर में रहने के बाद लोग ग्रामीण क्षेत्र जाकर आरामदायक जीवन बिताना चाहते हैं। अब चीन के कुछ प्राचीन गांवों में विशेष होटल मौजूद हैं। इन होटलों से सांस्कृतिक विरासतों की रक्षा और प्रयोग करने के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी संस्थापनों का निर्माण, रहने के वातावरण में सुधार और ग्रामीण आर्थिक विकास को भी बढ़ाया गया। पारंपरिक गांवों में नई जीवन शक्ति का संचार हुआ है।

हाल के वर्षों में बहुत से लोग नौकरी करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से शहरों में जाने लगे हैं। इससे गांवों का विकास धीमा रहा है और ग्रामीण परंपरा व संस्कृति भी धीरे-धीरे विलुप्त हो रही है। वर्ष 2018 से चीनी राजकीय सांस्कृतिक अवशेष ब्यूरो और प्राचीन अवशेष संरक्षण संघ ने ग्रामीण विरासत होटल चुनना शुरू किया। इसके लिए कुल 10 ग्रामीण होटलों की सिफारिश की गयी। उद्देश्य है कि सांस्कृतिक विरासतों की रक्षा और प्रयोग करने के जरिये ग्रामीण अर्थव्यवस्था और विरासत संसाधन का अनवरत विकास किया जाए।

चीनी ऐतिहासिक स्थल सुरक्षा संघ के सचिवालय के प्रमुख येन हाइमिंग ने कहा कि ग्रामीण विरासत होटल के प्रचार का उद्देश्य ग्रामीण संस्कृति से यात्रियों को आकर्षित करने के साथ ग्रामीण पर्यटन का विकास करना है। फिर ग्रामीण पर्यटन से विभिन्न व्यवसायों का चौतरफा विकास बढ़ाया जाएगा और ग्रामीण पुनरुत्थान के तरीके की खोज की जाएगी।

येन हाइमिंग के विचार में पुरानी इमारतों को आरामदेह और आधुनिक जीवन के अनुकूल होटल में बदलने के लिए प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए। देखने में पुराना हो, लेकिन अंदर में आधुनिक हो, ताकि शहरी लोग ग्रामीण वातावरण का महसूस करने के साथ आराम से रह सके। इसके दौरान सांस्कृतिक अवशेषों की रक्षा प्राथमिकता है।

दक्षिण-पूर्वी चीन के चच्यांग प्रांत के छ्यूचो शहर की छांगशान काउंटी का त्वीवू गांव सांस्कृतिक अवशेष के सहारे ग्रामीण विकास बढ़ाने की मिसाल है।

ग्रामीण विरासत होटल के विकास से ग्रामीण पुनरुत्थान होगा_fororder_村上酒舍外观

वर्ष 2014 में त्वीवू गांव में स्थानांतरण से गरीबी उन्मूलन की परियोजना शुरू हुई। कुछ गांववासी क्रमशः गांव से बाहर बसने लगे। गांव के युवक यू च्याफू काम करने के लिए बाहर गये। वर्ष 2016 में जब वे गांव वापस आकर शादी रस्म का आयोजन करते थे, तब एक पुराने मकान पर उनका ध्यान आकर्षित हुआ। इस मकान की लकड़ी पर सुंदर नक्काशी संरक्षित है और तीन रंग के शीशे की खिड़की भी काफी सुंदर है। यू च्याफू और उनकी पत्नी ने बिना किसी सोच-विचार के 200 साल पुराना मकान खरीद लिया, क्योंकि यू च्याफू को मालूम था कि त्वीवू गांव 550 साल का इतिहास वाला पुराना गांव है। इसमें संरक्षित पुराने मकान अवश्य मूल्यवान हैं।

हालांकि परिजन और गांववासी यू च्याफू के विचार को नहीं समझ पाये और पर्याप्त पैसे भी नहीं बन पाये, लेकिन यू च्याफू ने फिर भी पुराने मकान का रूपांतर करने का निर्णय लिया। वे इस पुराने मकान को शराब के विषय पर होटल में बदलना चाहते हैं। उद्देश्य है कि शराब बनाने की पारंपरिक तकनीक बहाल करने के साथ गांव की रीति-रिवाज और संस्कृति की रक्षा की जाए।

उसके बाद एक साल में यू च्याफू ने मकान का रूपांतर करने का मन बनाया। उन्होंने खुद डिजाइन किया, खुद बढ़ई का काम किया और खुद खपरैल जोड़े। जब कभी कोई समस्या पैदा होती, तब वे पेशेवर लोगों से सलाह लेते। अगस्त 2017 में यू च्याफू का होटल औपचारिक रूप से खुल गया। होटल का सजावट पुरानी शैली की है, जबकि अंदर आधुनिक है। खुलने के बाद ही होटल लोकप्रिय होने लगा। उसी साल राष्ट्रीय दिवस की छुट्टियों में सभी कमरे बहुत पहले बुक हो गये। वर्ष 2020 में यू च्याफू का होटल ग्रामीण विरासत होटल की नामसूचि में शामिल किया गया।

होटल खुलने के बाद स्थानीय सरकार ने पुराने गांव और पुरानी इमारतों की रक्षा करने पर ध्यान दिया। बहुत से लोग कहते हैं कि यू च्याफू ने त्वीवू गांव को बचाया, नहीं तो यह पुराना गांव पूरी तरह ध्वस्त हो जाता। तीन साल में त्वीवू गांव में बड़ा परिवर्तन हुआ है। गांव में डामर सड़क, पार्किंग स्थल और सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया गया। गांव और सुंदर बन गया है।

ग्रामीण विरासत होटल के विकास से ग्रामीण पुनरुत्थान होगा_fororder_改造后,村上酒舍的客房均采用现代风格

यू च्याफू के प्रोत्साहन में स्थानीय होटल व्यवसाय का तेज विकास हो रहा है। सिर्फ तीन सालों में छांगशान काउंटी में करीब 20 ग्रामीण होटल सामने आये। यू च्याफू ने अपने होटल में गांववासियों को रोजगार के अवसर दिये और शराब व चाय तेल की बिक्री में गांववासियों को सहायता भी दी।

होटल के संचालन में प्रगति हासिल करने के बाद यू च्याफू ग्रामीण विकास पर और गहन रूप से सोच-विचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें गांव को शहर के साथ मिश्रित करने पर ध्यान देना चाहिए, न कि शहर और गांव को अलग करना। हम पर्यटकों को शहर से गांव में आकर्षित करते हैं, बेहतर है कि पर्यटक ग्रामीण उत्पादों को शहर में पहुंचाएं। लोग शहर में काम करते हैं, वहीं ग्रामीण क्षेत्र में आराम करते हैं। इसलिए ग्रामीण पर्यटन के उपभोक्ता शहर में होने चाहिए।

यू च्याफू की तरह, डिज़ाइनर यू ह्वीफांग ने वर्ष 2017 में दक्षिण-पूर्वी चीन के च्यांगशी प्रांत की वूयुआन काउंटी के होंगक्वान गांव में ग्रामीण होटल का निर्माण करने का फैसला किया। हजार वर्ष पुराने होंगक्वान गांव में 60 से अधिक प्राचीन निर्माण खड़े हैं, जो सब मिंग और छिंग राजवंश में निर्मित हैं। यू ह्वीफांग होंगक्वान गांव की संस्कृति और दृश्य को बहुत पसंद करती हैं। इसलिए उन्होंने यहां पर होटल का निर्माण करने का निर्णय लिया।

ग्रामीण विरासत होटल के विकास से ग्रामीण पुनरुत्थान होगा_fororder_水岸边由5座老厂房改造而来

यू ह्वीफांग अपनी डिजाइन टीम के साथ होंगक्वान गांव में दो सालों तक रहीं। होटल का डिजाइन, निर्माण और संचालन वे खुद करती हैं। होटल में रसोई, खेल के मैदान और स्विमिंग पूल के साथ कॉफी हाउस, किताब कक्ष और उद्यान भी है। कमरे में शीशे की छत होती है, सिर उठाकर सितारों से भरा आसमान देख सकते हैं। यू ह्वीफांग ने कहा कि लोग गांव में नीले आसमान, चमकते सितारे और प्राकृतिक दृश्य देखना चाहते हैं, नहीं तो शहर के जीवन से कोई अंतर नहीं होगा।

बहुत से लोगों को लगता है कि वूयुआन पहले से काफी अच्छा हो गया है। यू ह्वीफांग ने कहा कि होंगक्वान गांव थोड़ी दूरी पर स्थित है, हाई स्पीड रेलवे स्टेशन से पहुंचने में करीब 1 घंटा लगता है। इसके बावजूद तमाम पर्यटक हमारे होटल को पसंद करने की वजह से कई बार यहां आये। उन्होंने कहा कि हमारे होटल में उन्हें एक बिलकुल अलग वूयुआन महसूस हुआ।

ग्रामीण विरासत होटल परियोजना के आयोजक और भागीदारी होने के नाते येन हाइमिंग ने कहा कि आम लोगों और पेशेवर डिजाइनरों के साथ सांस्कृतिक कंपनियां भी इस परियोजना में शामिल हैं। वे सब पारंपरिक मकानों के पुनःप्रयोग और ग्रामीण विकास पर ध्यान देते हैं और प्राचीन संस्कृति की रक्षा करना चाहते हैं।

येन हाइमिंग के विचार में प्राचीन गांवों के विकास के बाद और ज्यादा युवा लोग बाहर काम करने के बजाये गांव में रहेंगे। ऐसे में गांव में नई जीवन शक्ति का संचार होगा और गांव के अनवरत विकास की संभावना होगी।

रेडियो प्रोग्राम