छठे चीनी अंतरिक्ष दिवस के मौके पर डीप स्पेस एक्सप्लोरेशन क्षेत्र में चीन की प्रगति का परिचय

24 अप्रैल को छठा चीनी अंतरिक्ष दिवस है। इस बार के दिवस का विषय “नौकायन शुरू करना और अंतरिक्ष के अन्वेषण स्वप्न के लिये प्रयास”है। वर्तमान में चीन के अधिकांश अंतरिक्ष डिटेक्टर डीप स्पेस एक्सप्लोरेशन कार्य कर रहे हैं।
अब छांगअ-5 ऑर्बिटर सूर्य और पृथ्वी के बीच लैगरेंज एल-1 पॉइंट के ट्रैक पर विस्तार कार्य कर रहा है। ट्रैक निर्धारण और ट्रैक नियंत्रण रणनीति डिजाइन के परिणाम के अनुसार छांगअ-5 ऑर्बिटर ने एल-1 पॉइंट की कक्षा में रखा जाना और संबंधित परीक्षा पूरा कर चुका है। साथ ही, छांगअ-5 ऑर्बिटर ने कैमरा इमेजिंग आदि कार्यों का आरंभ किया।
चीन का प्रथम मंगल अन्वेषण डिटेक्टर 'थ्येनवन-1' ने 24 फरवरी को मंगल ग्रह के पार्किंग कक्षा में प्रवेश किया। पिछले 2 महीने 'थ्येनवन-1' इस कक्षा में परिक्रमा करता रहा। इसके दौरान उसके ऑर्बिटर पेलोड को संचालित किया गया और वैज्ञानिक अन्वेषण शुरू हुआ। पेलोड में उच्च-रिजॉल्यूशन कैमरे और स्पेक्ट्रोमीटर पूर्व-चयनित लैंडिंग क्षेत्र में स्थलाकृति, रेत व धूल के मौसम की विस्तृत जांच और मंगल पर उतरने की तैयारी कर चुका है।
(हैया)


