बोआओ एशिया मंच बना विश्व में शीर्ष मंच

2021-04-20 18:41:08

बोआओ एशिया मंच बना विश्व में शीर्ष मंच_fororder_bi-1 (1)

20 अप्रैल की सुबह बोआओ एशिया मंच के वर्ष 2021 वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन समारोह चीन के हाईनान प्रांत के बोआओ में आयोजित हुआ। इस वर्ष के वार्षिक सम्मेलन में चीन की छिंगह्वा यूनिवर्सिटी के राष्ट्रीय वित्त अनुसंधान प्रतिष्ठान के प्रधान, चीनी अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक आदान-प्रदान केंद्र की परिषद के उपाध्यक्ष, आईएमएफ़ के पूर्व उप महानिदेशक चू मिन ने कहा कि बोआओ एशिया मंच की स्थापना के बाद 20 वर्षों में वह विश्व में एक शीर्ष मंच बन गया है।

चू मिन के अनुसार अब कई लोग बोआओ को पूर्व का दावोस मंच कहते हैं। चू मिन हर वर्ष दावोस में भाग लेते हैं। उनके विचार में बोआओ मंच सचमुच दावोस मंच के पैमाने पर पहुंच गया है।

बोआओ मंच के वास्तविक महत्व की चर्चा में चू मिन ने कहा कि मंच ने विभिन्न जगतों के व्यक्तियों के लिये आदान-प्रदान का एक अच्छा मंच तैयार किया। इससे लोग विश्व के रुझान और भविष्य के प्रति ज्यादा से ज्यादा स्पष्ट रूप से देख सकेंगे।

वर्तमान में बोआओ एशिया मंच का दायरा उद्योग, वाणिज्य और वित्त के क्षेत्रों से विज्ञान व तकनीक, चिकित्सा, स्वास्थ्य आदि पक्षों तक विस्तृत हो गया है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम