चीन के विदेश व्यापार में 29.2 प्रतिशत की वृद्धि

2021-04-14 15:08:34

चीन के विदेश व्यापार में 29.2 प्रतिशत की वृद्धि_fororder_yang-1

13 अप्रैल को चीन सरकार ने इस साल की पहली तिमाही के विदेश व्यापार के आयात-निर्यात के आंकड़े जारी किए। इसके मुताबिक चीन में आयात-निर्यात की कुल राशि में 29.2 प्रतिशत का इजाफा हुआ, जिसमें निर्यात वृद्धि दर 38.7 प्रतिशत और आयात वृद्धि दर 19.3 प्रतिशत रही। हाल में चीन के विदेश व्यापार में स्थिर विकास का कारण क्या है?

निर्यात के दृष्टिकोण से देखा जाए, कोविड-19 के टीकाकरण के निरंतर विस्तृत होने से विश्व आर्थिक पुनरुत्थान में विकास की अच्छी प्रवृत्ति नजर आयी है। विश्व व्यापार संगठन ने हाल में विश्व कार्गो मात्रा की वृद्धि दर 7.2 प्रतिशत से 8 प्रतिशत तक उन्नत की। आयात के दृष्टिकोण से देखा जाए, चीन के औद्योगिक उत्पादन, निवेश और उपभोग की निरंतर बहाली हो रही है, जिसने आयात पुनरुत्थान को प्रेरित किया। चीन सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक चीन में विनिर्माण उद्योग की धीरे-धीरे बहाली हो रही है।

साथ ही अहम बात यह है कि चीन ने महामारी के रोकथाम कार्य और आर्थिक विकास का कारगर रूप से प्रबंध किया और विदेश व्यापार के स्थिर और सतत प्रचलन को प्रबल आधार तैयार किया है।

आंकड़े बताते हैं कि चीन में व्यापार क्षेत्र का फैलाव और संतुलित हो चुका है। खुलापन चीन के लिए ही नहीं बल्कि दुनिया के लिए भी लाभदायक है। चीन के आयात-निर्यात के आंकड़ों से सहयोग और साझी जीत की शक्ति जाहिर होती है।

हाल में कोविड-19 की महामारी विश्व में फैल रही है, विश्व आर्थिक परिस्थिति अब भी जटिल है। चीन का विदेश व्यापार  भी अस्थिरता और अनिश्चितता के तत्वों का सामना कर रहा है। चीन के लिए खुद का काम करना प्राथमिकता है। चीन सुधार और खुलेपन को आगे बढ़ाएगा, विदेश व्यापार को आगे विकसित करने के लिए और अधिक लाभदायक स्थितियों की तैयारी करेगा, ताकि विश्व आर्थिक पुनरुत्थान में मदद दी जा सके।

(श्याओयांग)

रेडियो प्रोग्राम