हाईनान के प्रति शी चिनफिंग का प्यार
हाईनान अभी तक चीन में एकमात्र प्रांत स्तरीय आर्थिक विशेष क्षेत्र है, जिसे चीन में सुधार व खुलेपन का सबसे बड़ा परीक्षण क्षेत्र माना जाता है। 13 अप्रैल, 2018 को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हाईनान प्रांत यानी हाईनान आर्थिक विशेष क्षेत्र की स्थापना की 30वीं वर्षगांठ की महासभा में यह घोषणा की कि चीनी कम्यूनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी ने पूरे हाईनान द्वीप पर मुक्त व्यापार परीक्षण क्षेत्र का निर्माण करने का समर्थन दिया है, जिससे हाईनान में सुधार व खुलेपन का नया अध्याय शुरू हुआ है।
शी चिनफिंग हमेशा से हाईनान पर ध्यान देते आये हैं। वर्ष 2018 के बोआओ एशिया मंच के उद्घाटन समारोह में शी चिनफिंग ने हाईनान प्रांत के एक लोक गीत के हवाले से मेहमानों का स्वागत किया, जिसकी काफी वाहवाही हुई। वर्ष 1979 में जब शी चिनफिंग छिंगह्वा विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे थे, तब उन्होंने पहली बार हाईनान का दौरा किया। उसी समय हाईनान केवल एक पिछड़ा द्वीप था, लेकिन इसके बाद दसेक वर्षों में हाईनान का बड़ा विकास हुआ है और वह चीन में सुधार व खुलेपन की एक महत्वपूर्ण खिड़की बन गया है।
शी चिनफिंग के अनुसार हाईनान प्रांत सुधार व खुलेपन की वजह से पैदा हुआ, और सुधार व खुलेपन की वजह से विकसित भी हुआ, क्योंकि इससे पहले हाईनान केवल एक बंद व पिछड़ा द्वीप था। लेकिन अब वह चीन में सबसे खुले व सबसे शक्तिशाली क्षेत्रों में से एक गिना जाता है।
चंद्रिमा