कोमोरोस के राष्ट्रपति ने चीनी-निर्मित वैक्सीन लगवाई

2021-04-11 17:37:09

कोमोरोस के राष्ट्रपति ने चीनी-निर्मित वैक्सीन लगवाई_fororder_1127316057_16180718699321n

कोमोरोस में टीकाकरण अभियान आधिकारिक तौर पर 10 अप्रैल को राजधानी मोरोनी में शुरू हुआ। राष्ट्रपति अज़ाली अस्सुमानी ने मोरोनी के उत्तर में एल मारौफ अस्पताल में चीनी-निर्मित वैक्सीन की पहली खुराक ली। कोमोरोस में स्थित चीनी राजदूत ह यानच्युन, चीनी चिकित्सा सहायता टीम के सदस्यों और स्थानीय सरकारी अधिकारियों ने अभियान के शुभारंभ समारोह में भाग लिया।

दान के रूप में वैक्सीन दिये जाने पर अज़ाली ने शुभारंभ समारोह में चीन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि टीकाकरण की शुरुआत का मतलब है कि कोरोना महामारी के खिलाफ कोमोरोस की लड़ाई एक नए स्तर पर पहुंच गई है।

कोमोरोस के राष्ट्रपति ने चीनी-निर्मित वैक्सीन लगवाई_fororder_1127316057_16180718700211n

राजदूत ह यानच्युन ने कहा कि चीन कोरोना वैक्सीन को लेकर अंतरराष्ट्रीय सहयोग को जोर देता है। आशा है कि टीके प्रदान करने में सक्षम देश यथासंभव देशों को टीके प्रदान करेंगे।

गौरतलब है कि कोमोरियन सरकार के अनुरोध पर, चीनी चिकित्सा सहायता टीम 17 मार्च को मोरोनी पहुंची। चीन द्वारा कोमोरोस को प्रदान किए गए कोरोना-रोधी वैक्सीन और महामारी-रोधी चिकित्सा आपूर्ति भी उसी विमान से पहुंची।

(नीलम)

रेडियो प्रोग्राम