अमेरिका का खराब मानवाधिकार रिकार्ड

2021-04-09 17:44:22

अमेरिका अकसर अपने आप को मानवाधिकार का रक्षक बताता है ।लेकिन उसका मानवाधिकार का रिकार्ड कैसा है। हम निम्न तथ्यों के जरिए देखते हैं।

वर्ष 1945 में द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति के बाद वर्ष 2001 तक विश्व के 153 क्षेत्रों में कुल 248 युद्ध हुए ,जिनमें से अमेरिका ने 201 युद्ध छेड़े । वर्ष 1776 में स्वतंत्रता प्राप्त करने के बाद अमेरिका सिर्फ 20 साल के दौरान ही किसी युद्ध में शामिल नहीं हुआ।

अमेरिका के अंदर अल्पसंख्यक जातियां व्यवस्थित नस्लभेद का शिकार हैं ।अमेरिकी संघीय सरकार के आंकड़ों के अनुसार अमेरिकी अफ्रीकी युवा पुरुषों को पुलिस द्वारा गोली मारे जाने का जो खतरा है ,वह श्वेत युवा पुरुषों की तुलना में 21 गुना अधिक है ।अश्वेत पुरुष जॉर्ज फ्लॉइड को पुलिस ने क्रूरता से मार दिया, जिससे पूरे अमेरिका में दंगे भड़के ।

उधर कोविड-19 महामारी में अमेरिका के मृतकों की संख्या विश्व के कुल मृतकों का लगभग 20 प्रतिशत है ,लेकिन अमेरिका की आबादी महज विश्व आबादी का 5 प्रतिशत है ।5 लाख 50 हजार से अधिक अमेरिकियों ने इस महामारी में दम तोड़ दिया है ।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम