शी चिनफिंग ने पूर्व और पश्चिम के समन्वय को मजबूत कर चौतरफा ग्रामीण पुनरुत्थान पर जोर दिया

2021-04-08 16:16:11

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हाल ही में पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्रों के समन्वय और युग्मन सहायता को मजबूत करने पर महत्वपूर्ण निर्देश दिया ।उन्होंने कहा कि यह कदम क्षेत्रीय समन्वित विकास और समान समृद्धि बढ़ाने के लिए सीपीसी केंद्रीय कमेटी का अहम फैसला है ।

उन्होंने कहा कि हमें नयी स्थिति में गरीबी उन्मूलन अभियान में प्राप्त उपलब्धियों को मजबूत कर चौतरफा तौर पर ग्रामीण पुनरुत्थान बढ़ाना चाहिए ।

उन्होंने बल दिया कि हमें युग्मन सहायता संबंधों में सुधार कर सहायता के क्षेत्रों का विस्तार करते हुए ,सहायता तंत्र संपूर्ण बनाना चाहिए ।

ध्यान रहे कि 8 अप्रैल को पूर्वी व पश्चिमी क्षेत्रों के समन्वय और केंद्रीय इकाइयों की लक्षित सहायता पर राष्ट्रीय कार्य बैठक निंगश्या स्वायत्त प्रदेश के शिनछ्वांग में आयोजित हुई ।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम