हंगरी ने साइनोफार्म के कोरोना टीके को जीएमपी प्रमाण पत्र दिया

2021-04-07 16:45:33

हंगरी के औषधि निगरानी विभाग ने 4 अप्रैल को चीनी कंपनी साइनोफार्म के कोविड-19 टीके को गुड्स मैन्यूफेक्चरिंग प्रैक्टिस (जीएमपी) प्रमाण पत्र जारी किया है।

बताया गया है कि यह चीन के इतिहास में यूरोपीय संघ की मंजूरी मिलने और जीएमपी प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाला पहला टीका है ।

ध्यान रहे कि 29 जनवरी को हंगरी ने साइनोफार्म के कोविड-19 वैक्सीन के आपात प्रयोग को मंजूरी दी ।16 फरवरी को साइनोफार्म की पहली खेप के टीके बुडापेस्ट पहुंचे ।24 फरवरी को साइनोफार्म के टीके का हंगरी में औपचारिक इस्तेमाल शुरू हुआ।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम