मानवाधिकार के उल्लंघन में अमेरिका के अपराध

2021-04-07 18:50:08

मानवाधिकार के उल्लंघन में अमेरिका के अपराध_fororder_bin3

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने 7 अप्रैल को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन के शिनच्यांग के बारे में अमेरिकी राजनीतिज्ञों का बयान बिलकुल बेतुका है। शिनच्यांग में जातीय नरसंहार कभी नहीं हुआ।

चाओ लीच्येन ने इतिहास और वर्तमान में मानवाधिकार के उल्लंघन में अमेरिका के अपराधों का उल्लेख किया, जैसा कि उपनिवेशवाद, जातिवाद, विदेशों में हंगामा करना, हस्तक्षेप करना और दोहरे मापदंड अपनाना आदि।

चाओ लीच्येन ने कहा कि लंबे समय से अमेरिका एक तरफ खुद को मानवाधिकार का मॉडल बताता है, दूसरी तरफ दोहरा मापदंड अपनाते हुए मानवाधिकार को अपने प्रभुत्व की रक्षा करने का उपकरण बनाता है। आशा है कि अमेरिका अपनी समस्या को सही तरीके से देखेगा और इसे सुधारने के लिए ठोस कदम उठाएगा।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम