ईरान के नाभिकीय मुद्दे के चतुर्मुखी समझौते पर चीन का रुख

2021-04-07 18:49:26

वियना में संयुक्त राष्ट्र संघ स्थित स्थायी चीनी प्रतिनिधि वांग छुन ने 6 अप्रैल को ईरान के नाभिकीय मुद्दे के चतुर्मुखी समझौते के संयुक्त आयोग के राजनीतिक महानिदेशक स्तरीय सम्मेलन में चीनी-विदेशी मीडिया संस्थाओं के साथ साक्षात्कार किया।

वांग छुन ने कहा कि वर्तमान सम्मेलन में विभिन्न पक्षों ने पिछले दिसंबर में आयोजित विदेश मंत्री सम्मेलन में हासिल सहमतियों का कार्यांवयन करने की अनुमति दी, ताकि अमेरिका और ईरान शीघ्र ही समझौते का पालन बहाल कर सकें।

वांग छुन ने कहा कि चीन बहुपक्षवाद और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की प्रतिष्ठा बनाये रखने के दृष्टिकोण से सक्रियता से चतुर्मुखी समझौते की रक्षा करता है। चीन ने इसमें तमाम काम किए और महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।

वांग छुन ने कहा कि ईरान की वर्तमान स्थिति का निपटारा करने की कुंजी है कि अमेरिका अवैध व एकतरफा प्रतिबंध रद्द करेगा और शीघ्र ही चतुर्मुखी समझौते में वापस लौटेगा।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम