शी ने जर्मन चांसलर मर्केल के साथ फोन पर बात की

2021-04-07 19:04:17

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 7 अप्रैल को जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल के साथ फोन पर बात की ।

इस दौरान शी ने कहा कि चीन-जर्मनी और चीन-ईयू सहयोग मजबूत होने की स्थिति में बड़ी समस्याओं को भी बखूबी हल किया जा सकता है। आशा है कि जर्मनी और ईयू चीन के साथ द्विपक्षीय संबंधों के स्वस्थ व स्थिर विकास को आगे बढ़ाएंगे और बदल  रहे विश्व के लिए अधिक निश्चितता व स्थिरता प्रदान करेंगे।

उन्होंने कहा कि चीन का विकास यूरोपीय संघ के लिए मौका है ।आशा है कि ईयू स्वतंत्रता से सही फैसला करेगा । वहीं चीन ईयू के साथ विभिन्न क्षेत्रों का व्यावहारिक सहयोग बढ़ाने को तैयार है ।

मर्केल ने कहा कि विदेश नीति को लेकर ईयू स्वतंत्रता पर कायम है ।ईयू और चीन क बीच वार्ता व सहयोग मजबूत करना न सिर्फ दोनों पक्षों के हित में है ,बल्कि विश्व के लिए भी लाभदायक है। जर्मनी इसमें सकारात्मक भूमिका निभाएगा। जर्मनी चीन की 14वीं  पंचवर्षीय योजना को महत्व देता है। इसके साथ ही जर्मनी खुनमिंग जैविक विविधता महासभा की सफलता के लिए भी योगदान देगा।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम