भारत : एक ही दिन में में कोविड-19 के एक लाख से अधिक नये मामले

2021-04-06 08:56:19

भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 5 अप्रैल को जारी आंकड़ों के अनुसार, पहली बार पिछले 24 घंटे में भारत में कोविड-19 के एक लाख से अधिक नये मामले सामने आये हैं।

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसी दिन एक उच्चस्तरीय बैठक में कहा कि महामारी के पलटवार को रोकने, पर्याप्त चिकित्सा संसाधनों को सुनिश्चित करने और टीकाकरण को तेज़ करने के लिए और कदम उठाने चाहिए। उन्होंने सभी इलाकों को परीक्षण, ट्रैकिंग, उपचार, व्यक्तिगत सुरक्षा और टीकाकरण जैसे उपायों को सख्ती से लागू करने का आह्वान किया।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बताया कि मास्क पहनने और सामाजिक दूरी को बनाए रखने जैसे महामारी-रोधी उपायों को सख्ती से लागू नहीं किया जाना महामारी के पलटवार के कारण हैं। उत्परिवर्ती वायरस का फैलना भी महामारी के पलटवार के कारणों में से एक है।

बता दें कि भारत ने 16 जनवरी को टीकाकरण शुरू किया। अब देश भर में 7 करोड़ 90 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है।

(आलिया)

रेडियो प्रोग्राम