विदेश व्यापार तेजी से बहाल होने के साथ कंटेनर मिलना मुश्किल हुआ

2021-03-29 15:37:51

विदेश व्यापार तेजी से बहाल होने के साथ कंटेनर मिलना मुश्किल हुआ_fororder_2

चीनी कस्टम द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इस साल के पहले दो महीनों में चीन का आयात-निर्यात 54 खरब 40 अरब युआन पहुंचा,जो पिछले साल की समान अवधि से 32.2 प्रतिशत बढ़ा ।विदेश व्यापार की तेज बहाली के साथ निर्यात में कंटेनर बुकिंग करना मुश्किल हो गया है ।

जर्मन अंतरराष्ट्रीय उद्यमी संघ ने गतवर्ष चीन में बड़ी मात्रा में कोविड-19 महामारी रोधी सामग्री की खरीदारी की ।संघ के चीनी क्षेत्र के सीईओ माओ चेन थिंग के अनुसार पिछली जुलाई से इस मार्च तक उनके हाथों के जरिये जर्मनी को निर्यातित महामारी रोधी सामग्री की लागत 1 अरब युआन थी ।इस सामग्री के परिवहन की चर्चा में उन्होंने बताया कि ऑर्डरों के अनुसार अगर तेजी से भेजने की जरूरत है ,तो एयर परिवहन का प्रयोग किया जाता है ।अगर समय पर्याप्त है ,तो रेलवे व समुद्री परिवहन का उपयोग किया जाता है ।नौवहन का खर्च कम है ,लेकिन अब कंटेनर बुकिंग करना मुश्किल है ।

पिछले साल के उत्तरार्द्ध से चीन के समुद्री परिवहन बाजार में सरगर्मी नजर आयी । कंटेनर बुकिंग करना आसान नहीं है।क्वांगचो बंदरगाह ग्रुप के उप महाप्रबंधक सोंग श्यो मिंग ने बताया कि कंटेनर परिवहन एक चक्रीय परिवहन है ।हमारे कई कंटेनर विदेशी कारखाने और लॉजिस्टिक्स पार्क पहुंचे ,लेकिन वहां समय पर कंटेनर नहीं खोले जा सकते ।महामारी के कारण कुछ बंदरगाहों में जहाज समय पर लंगर नहीं लगा सकते ।इस तरह समग्र परिवहन क्षमता कम से कम 20 प्रतिशत गिर गयी ।कंटेनर बुकिंग की कठिनाई का मूल कारण है कि चीन में पहले उत्पादन की बहाली  हुई ,लेकिन विदेशों में महामारी की स्थिति गंभीर है ।एक असंतुलित स्थिति पैदा हुई है ।

विदेश व्यापार तेजी से बहाल होने के साथ कंटेनर मिलना मुश्किल हुआ_fororder_33

कंटेनर बुकिंग में मुश्किल होने के साथ नौवहन का खर्च भी तेजी से बढ़ रहा है ।कवांगचो छिंगचू ग्रुप के निर्यात विभाग के प्रमुख ल्यू यूनिंग ने बताया ,पिछले साल के शुरू से समुद्री परिवहन का खर्च बढ़ने लगा ।पिछले सितंबर के बाद खर्च में बड़ा इजाफा हुआ ,खासकर पिछले दिसंबर में पूर्वी अफ्रीका जाने वाला वहन खर्च तीन गुना से अधिक बढ़ चुका है।

कंटेनर सप्लाई की कमी होने से वस्तुओं के परिवहन का समय लंबा हो गया और परिवहन खर्च भी बढ़ गया है।क्वांगचो बंदरगाह ग्रुप के उप महाप्रबंधक सोंग श्यो मिंग ने बताया कि कंटेनर बुकिंग करने की कठिनाई कुछ समय तक चलेगी ।निर्यात कंपनियों को इसके लिए तैयारी करनी चाहिए ।उन्होंने बताया ,कुछ ग्राहकों ने हमसे पूछा कि स्थिति कब अच्छी होगी ।मैंने उनको बताया कि इस साल सुधार होने की संभावना कम है ।क्योंकि अमेरिका समेत कई देशों में महामारी नियंत्रण की स्थिति अच्छी नहीं है और वहां उत्पादन की बहाली की स्थिति अच्छी नहीं है ।मैंने कई कंपनियों से कहा कि उनको समय से पहले उपाय सोचना चाहिए ।

भविष्य में वैश्विक व्यावसायिक चेन के पुनर्गठन में तेजी आएगी ।जर्मन अंतरराष्ट्रीय उद्यमी संघ के चीनी क्षेत्र के सीईओ माओ चेनथिंग ने बताया कि चीनी उत्पादों का अपरिहार्य मूल्य है ।इस साल में चीनी महामारी रोधी सामग्री का निर्यात बहुत अच्छा  रहेगा ।उन्होंने बताया ,इस संदर्भ में चीन का निर्यात निश्चित ही बढ़ेगा और कम नहीं होगा । दस्ताने व मास्क पहनना रोजमर्रा की आदत बन गयी है। इस तरह की सामग्री का रोज प्रयोग होता है ।उदाहरण के लिए हमें जिन दस्तानों के ऑडर मिले, वे तीन साल से चल रहे हैं। कम से कम तीन या पाँच साल में ऐसे उत्पादों की अच्छी स्थिति बनी रहेगी ।

(वेइतुंग)     

रेडियो प्रोग्राम