पेइचिंग वित्त न्यायालय औपचारिक रूप से स्थापित हुआ

2021-03-22 10:51:48

पेइचिंग वित्त न्यायालय औपचारिक रूप से स्थापित हुआ_fororder_11

पेइचिंग वित्त न्यायालय 18 मार्च को औपचारिक रूप से स्थापित हुआ। पेइचिंग वित्त न्यायालय के अध्यक्ष छैइ योंग चुन ने बताया कि पेइचिंग वित्त न्यायालय राष्ट्रीय वित्त रणनीति के कार्यांवयन और पेइचिंग के गुणवत्ता विकास के लिए शक्तिशाली वैधिक सेवा प्रदान करेगा।

पेइचिंग चीन के वित्तीय प्रबंधन का केंद्र है। वर्ष 2020 में पेइचिंग स्थित विभिन्न वित्तीय संस्थाओं की कुल परिसंपत्ति 1500 खरब युवान से अधिक है, जो देश के आधे से अधिक है। वित्त उद्योग पेइचिंग का पहला आर्थिक स्तंभ है। पेइचिंग वित्त न्यायालय शांगहाई वित्त न्यायालय के बाद चीन का दूसरा विशेष वित्त न्यायालय है।

पेइचिंग उच्च जन न्यायालय के उपाध्यक्ष आन फंगते ने बताया कि पेइचिंग में वित्त न्यायालय की स्थापना से न्यायिक संस्था और वित्त निगरानी संस्था के संपर्क को मजबूती मिलेगी, जो वित्तीय खतरे की रोकथाम लिए मददगार है। उन्होंने बताया (आवाज1)

अब पेइचिंग में पंजीकृत संस्थाओं की संख्या 832 है। वित्तीय विकास और सृजन के दौरान बड़ी संख्या वाले जटिल और कठिन मुकदमे आते हैं। वित्तीय मुकदमों के लिए एक विशेष न्यायालय की स्थापना से पेशेवर स्तर उन्नत होगा, जो वित्तीय शासन और निगरानी व्यवस्था के सुधार को बढ़ावा मिलेगा।

पेइचिंग वित्त न्यायालय औपचारिक रूप से स्थापित हुआ_fororder_22

चीन के उच्च जन न्यायालय से जारी नियमों के अनुसार पेइचिंग वित्त न्यायालय में स्टॉक, फ्यूचर्स सौदे, बीमा, फाइनैंसिंग, जमा के ठेके, गिरवी, संपत्ति प्रबंधन, निजी कोष, विदेशी मुद्रा के विनिमय और वित्तीय संस्था संबंधी मुकदमे की सुनवाई की जाती है। इसके अलावा पेइचिंग वित्त न्यायालय हांगकांग, मकाओ, थाईवान और विदेशी न्यायालय के नागरिक वित्तीय मामले से संबंधित फैसले को मानने या लागू करने की प्रार्थना भी स्वीकार करता है।

पेइचिंग वित्त न्यायालय के उपाध्यक्ष ली येनहोंग ने बताया कि वित्तीय क्षेत्र के नागरिक मामले, प्रशासन मामले और कार्यांवयन मामले के अलावा पेइचिंग वित्त न्यायालय को और तीन वित्तीय क्षेत्रों के वाद-विवाद पर न्याय करने का क्षेत्राधिकार है। उन्होंने बताया (आवाज2)

देश के बाहर की कंपनी द्वारा घरेलू निवेशक के वैधिक अधिकार को नुकसान पहुंचाने के मामलों में, राष्ट्रीय मध्यम व छोटे उद्यमों के शेयरों के हस्तांतरण तंत्र में पंजीकृत उद्यमों के शेयरों से जुड़े मामलों में, राष्ट्रीय वित्त प्रबंधन विभागों द्वारा निगरानी की भूमिका निभाने में पैदा होने वाले मुकदमों में पेइचिंग वित्त न्यायालय को सुनवाई करने का क्षेत्राधिकार है।

अभी स्थापित पेइचिंग वित्त न्यायालय में कुल 25 न्यायाधीश हैं, जिनकी औसत आयु 41 वर्ष है। मामले का पंजीकरण ऑनलाइन किया जा सकता है।

पेइचिंग वित्त न्यायालय की न्यायाधीश लीली ने बताया कि मध्यम व छोटे निवेशकों और वित्तीय उपभोक्ताओं के अधिकारों की सुरक्षा के लिए पेइचिंग वित्त न्यायालय ने विशेष कार्यालय स्थापित किया है और समूग विवाद में लिप्त निवेशकों के लिए प्रतिनिधि द्वारा मुकदमा चलाने की व्यवस्था स्थापित की है।

उन्होंने कहा, मुकदमे का प्रतिनिधि संबंधित मामले के मध्यम व छोटे निवेशकों की ओर से पेशी के सभी अंग में भाग ले सकता है। इस तंत्र से मध्यम व छोटे निवेशकों को मुकदमा चलाने में बड़ी सुविधा मिलती है और उनके निवेश का हौंसला बुलंद होगा। (वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम