एनपीसी के प्रतिनिधि नागरिकों की इच्छा बताते हैं

2021-03-17 18:09:26

इस साल चीन में 14वीं पंचवर्षीय योजना का पहला साल है और आधुनिक समाजवादी देश के व्यापक निर्माण की नई यात्रा का शुरुआत भी है। चीन ने 14वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान आर्थिक और सामाजिक विकास का लक्ष्य निर्धारित किया, यानी कि आर्थिक विकास में नई उपलब्धियां हासिल की जाएंगी, सुधार और खुलेपन का नया कदम उठाया जाएगा, सामाजिक शिष्टता का स्तर उन्नत किया जाएगा, पारिस्थितिक सभ्यता के निर्माण में नई प्रगति की जाएगी, नागरिक कल्याण एक नए स्तर तक पहुंचाया जाएगा और राष्ट्रीय शासन क्षमता उन्नत की जाएगी।

अब चीन ने गरीबी के खिलाफ लड़ाई में पूरी जीत हासिल की, ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 10 करोड़ गरीब लोग सब गरीबी से बाहर निकल चुके हैं। चीन ने 10 साल पहले संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा निर्धारित गरीबी उन्मूलन का लक्ष्य हासिल किया। संपूर्ण गरीबी खत्म करने के बाद चीन गरीबी उन्मूलन को ग्रामीण पुनरुत्थान के साथ जोड़ने की रणनीति अपनाएगा।

एनपीसी के प्रतिनिधि नागरिकों की इच्छा बताते हैं_fororder_十三届全国人大代表赵皖平

इसकी चर्चा में चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा यानी एनपीसी के प्रतिनिधि, आनह्वी प्रांत के कृषि विज्ञान अकादमी के उप प्रमुख चाओ वानफिंग ने कहा कि गरीबी उन्मूलन को ग्रामीण पुनरुत्थान के साथ जोड़ने के लिए सबसे पहले ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी संस्थापनों को बेहतर बनाना चाहिए। इसके साथ गांव में कारोबार स्थापित करने के लिए और अधिक लोगों को प्रोत्साहन करना चाहिए। किसानों को प्रौद्योगिकी समर्थन देना भी महत्वपूर्ण है।

इस साल ग्रामीण पुनरुत्थान को व्यापक तौर पर बढ़ाना और कृषि व ग्रामीण आधुनिकीकरण बढ़ाना चीन सरकार का मुख्य काम रहेगा। एनपीसी के प्रतिनिधि, क्वांगतोंग प्रांत के पर्यटन संघ के अध्यक्ष ह्वांग शीह्वा आशा करते हैं कि पर्यटन के विकास से ग्रामीण पुनरुत्थान को आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण पर्यटन का विकास न सिर्फ पारिस्थितिकी पर्यावरण के संरक्षण के लिए लाभदायक है, बल्कि गांववासियों की आय भी बढ़ाएगा। इसके साथ ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों के शिक्षा और बुजुर्गों की देखभाल आदि समस्याओं का निपटारा भी किया जाएगा।

एनपीसी की प्रतिनिधि ल्यांग छ्येनचुएन कानसू प्रांत के लोंगनान शहर की रहने वाली हैं, जो ऑनलाइन लाइव मार्केटिंग करती हैं। उन्होंने कहा कि अब बहुत सारे स्थानीय किसान मोबाइल फोन के जरिये ऑनलाइन लाइव शो करते हैं। इससे वे न सिर्फ कृषि उत्पाद बेचते हैं, बल्कि स्थानीय पारिस्थितिकी पर्यावरण, पर्यटन और रीति-रिवाज का प्रचार भी करते हैं। हर साल प्रति किसान की आय में 800 युआन की बढ़ोतरी होती है। बेल्ट एंड रोड प्रस्ताव के कार्यांवयन और सीमा पार ई-कॉमर्स के विकास के चलते कानसू प्रांत और दुनिया के साथ संपर्क और घनिष्ठ हो रहा है। आशा है कि ऑनलाइन लाइव मार्केटिंग से चीनी कृषि उत्पाद दुनिया के अधिकांश क्षेत्रों तक पहुंचाये जाएंगे।

वहीं महामारी की रोकथाम और आर्थिक व सामाजिक विकास की उपलब्धियों को मजबूत करने पर भी एनपीसी के प्रतिनिधियों का ध्यान केंद्रित है। हपेई प्रांत की प्रतिनिधि हो ह्वामई लगातार 20 सालों से अस्पताल में काम करती हैं। उनके विचार में बीमारियों के इलाज में चीनी और पश्चिमी चिकित्सा को मिश्रित करना चाहिए। इसके अलावा बुनियादी स्तर पर चिकित्सा सेवा क्षमता उन्नत करने के साथ स्वास्थ्य गारंटी व्यवस्था को बेहतर बनाना चाहिए। ऐसे में नागरिक बीमार पड़ने के बाद घर के आसपास ही अच्छा इलाज ले सकेंगे।

शानसी प्रांत के थाईयुआन की प्रतिनिधि यांग रोंग का सुझाव है कि स्मार्ट चिकित्सा के आधार पर बुढ़ापे की स्वास्थ्य देखभाल बढ़ायी जाएगी। आशा है कि 14वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान बुढ़ापे की स्वास्थ्य देखभाल की राष्ट्रीय व्यवस्था स्थापित की जाएगी। बुजुर्गों और वृद्धाश्रमों को जोड़ने का मंच स्थापित किया जाएगा। लक्ष्य है कि बुजुर्गों का जीवन और सुखमय होगा।

एनपीसी के प्रतिनिधि नागरिकों की इच्छा बताते हैं_fororder_从事职业教育教学工作的“90后”全国人大代表杨金龙

व्यावसायिक शिक्षा में लगे एनपीसी के प्रतिनिधि यांग चिनलोंग आशा करते हैं कि 14वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान व्यावसायिक शिक्षा और कुशल प्रतिभाओं पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा। कुशल प्रतिभाओं का सामाजिक स्तर उन्नत होने के चलते समाज में अच्छा वातावरण तैयार होगा। क्योंकि सामाजिक विकास में कुशल प्रतिभाओं का महत्वपूर्ण योगदान है।

हाल के वर्षों में चीन में एक्सप्रेस उद्योग का तेज विकास हो रहा है। संबंधित व्यवसाय के विकास, खपत, रोजगार और आर्थिक वृद्धि बढ़ाने में एक्सप्रेस उद्योग महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। एनपीसी के प्रतिनिधि, च्यांगसू प्रांत के थाईशिंग शहर के पोस्ट ऑफ़िस के प्रमुख ह च्येनचोंग ने कहा कि अब चीनी लोग एक्सप्रेस सेवा के बिना नहीं रह सकते, इसलिए एक्सप्रेस उद्योग का मानकीकृत प्रबंध करने की आवश्यकता है। आशा है कि सरकार संबंधित नीति अपनाएगी, ताकि डिलीवरीमैन के हितों की गारंटी हो सके।

14वीं पंचवर्षीय योजना की शुरुआत के मौके पर एनपीसी के प्रतिनिधियों ने हरित विकास के बारे में भी बहुत सारे सुझाव पेश किए। एनपीसी के प्रतिनिधि च्यांग छंगयिंग आशा करते हैं कि नगदी वन का उच्च गुणवत्ता वाला विकास भी साकार होगा, ताकि गरीबी उन्मूलन की उपलब्धियों को मजबूत करने और ग्रामीण पुनरुत्थान का कार्यांवयन करने में भूमिका निभायी जा सके।

कहा जा सकता है कि एनपीसी के सभी प्रतिनिधि देश के विकास से जुड़े सुझाव पेश करने में पूरी कोशिश से अपने दायित्व निभाते हैं। उनका ध्यान नागरिक जीवन के हर क्षेत्रों पर केंद्रित है। उनके जरिये सरकार और अच्छे से नागरिकों की भलाई के लिए कदम उठाएगी और नीति अपनाएगी।

रेडियो प्रोग्राम