चीन में कोविड-19 वैक्सीन की उत्पादन क्षमता बढ़ रही है

2021-03-16 16:28:07

चीनी राज्य परिषद के कोविड-19 नियंत्रण संयुक्त तंत्र ने 15 मार्च को प्रेस वार्ता आयोजित कर चीन में टीकाकरण की स्थिति का परिचय दिया। चीनी चिकित्सा व स्वास्थ्य आयोग के उप महानिदेशक ली पिन ने बताया कि 14 मार्च तक चीन में टीका लगवाने वाले लोगों की संख्या 6 करोड़ 49 लाख और 80 हजार है।

चीन में कोविड-19 वैक्सीन की उत्पादन क्षमता बढ़ रही है_fororder_2

उन्होंने कहा कि हम मुख्य समुदाय, उच्च खतरे वाले समुदाय और अन्य समुदाय के लोगों को टीका लगा रहे हैं। अब टीके की आवरण दर स्थिरता से बढ़ रही है। टीका लगवा चुके लोगों की संख्या निरंतर रूप से बढ़ने के साथ टीके के इस्तेमाल का प्रभाव अधिक स्पष्ट रूप से नजर आएगा।

कोविड-19 टीके की उत्पादन क्षमता की चर्चा में चीनी उद्योग और सूचना मंत्रालय के प्रमुख इंजीनियर थ्येन यूलोंग ने प्रेस वार्ता में बताया कि अब बाजार में उतरने की शर्तों से मेल खाने वाले चार कोविड-19 टीकों का बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू हो गया है। उनकी उत्पादन क्षमता बढ़ रही है। चीन घरेलू टीकाकरण की मांग पूरी करने के आधार पर विश्व के विभिन्न देशों के साथ मिलकर महामारी का मुकाबला करेगा।

चीन में कोविड-19 वैक्सीन की उत्पादन क्षमता बढ़ रही है_fororder_1

उन्होंने कहा कि हमें टीका उत्पादन के विस्तार पर पूर्ण विश्वास है। चीन की औद्योगिक लामबंदी क्षमता, आपात निपटारे की क्षमता और उद्यमों के उत्पादन के संगठन की क्षमता बहुत मजबूत है। घरेलू टीका निर्माण उद्यम उत्पादन का विस्तार कर रहे हैं और उत्पादन की मात्रा दिन ब दिन बढ़ रही है। हम घरेलू और विदेशी आपूर्ति को एक साथ बढ़ा रहे हैं। घरेलू टीकाकरण की मांग पूरी करने के आधार पर हम वैदेशिक सहायता और निर्यात भी बढ़ाएंगे और विश्व के विभिन्न देशों के साथ संघर्ष करेंगे।

कोविड-19 वैक्सीन की गुणवत्ता और सुरक्षा एक महत्वपूर्ण बात है। चीनी राजकीय औषधि निगरानी और प्रबंधन ब्यूरो के औषधि निगरानी विभाग के निदेशक युएन लिन ने संबंधित सवाल का जवाब देते हुए कहा कि निगरानी संस्था के नाते राजकीय औषधि निगरानी और प्रबंधन ब्यूरो ने इस क्षेत्र में संपूर्ण जांच की और हरेक टीका निर्माण उद्यम में विशेष जांचकर्ता तैनात किये हैं। राजकीय औषधि निगरानी और प्रबंधन ब्यूरो ने संबंधित सरकारी विभागों के साथ घनिष्ठ सहयोग कर टीके की संपूर्ण श्रृंखला के प्रति स्रोत की पहचान तंत्र स्थापित किया है और टीकाकरण में असामान्य मामलों से निपटने का बखूबी अंजाम दिया है।

उन्होंने कहा कि चीन विश्व में टीका प्रबंधन कानून वाला एकमात्र देश है। इस कानून के आधार पर सिलसिलेवार सहायक नियम और तकनीकों के मापदंड भी निर्धारित हुए हैं। इसके साथ हमने अंतरराष्ट्रीय स्तर से मेल खाने वाली दवा उत्पादन प्रबंधन नियमावली (जीएमपी) लागू की है। चीन की टीका निगारनी व्यवस्था लगातार दो बार विश्व स्वास्थ्य संगठन के निगरानी आकलन से पास हो गयी है। कहा जा सकता है कि चीन के टीका निगरानी स्तर को अंतरराष्ट्रीय मान्यता मिली है। (वेइतुंग)    

रेडियो प्रोग्राम