चीन व संयुक्त राष्ट्र बाल कोष ने बाल पोषण खाद्य कार्यक्रम बनाया

2021-03-12 18:20:39

चीन व संयुक्त राष्ट्र बाल कोष ने बाल पोषण खाद्य कार्यक्रम बनाया_fororder_儿基会与南苏丹合作

हाल ही में दक्षिण सूडान में कोविड-19 महामारी और रेगिस्तानी टिड्डी प्लेग से प्रभावित बच्चों की पोषण स्थिति का सुधार करने के लिये चीन सरकार ने संयुक्त राष्ट्र बाल कोष को समर्थन दिया। युद्ध, महामारी और भिन्न-भिन्न प्राकृतिक आपदा के कुप्रभाव से वर्तमान में दक्षिण सूडान में रहने वाले बच्चों के सामने अनाज व पोषण का गंभीर संकट आया। वहां लगभग 3.1 लाख से अधिक बच्चे गंभीर कुपोषण से पीड़ित हैं।

स्थानीय समयानुसार 15 फ़रवरी को चीन द्वारा दक्षिण सूडान के बच्चों के लिये दान के रूप में दिये गये चिकित्सीय पौष्टिक भोजन का हैंडओवर समारोह जुबा में आयोजित हुआ। यह चीन व संयुक्त राष्ट्र बाल कोष द्वारा दक्षिण सूडान में किया गया पहला प्रत्यक्ष सहयोग कार्यक्रम है। जो दक्षिण सूडान में बच्चों की गंभीर कुपोषण स्थिति को शिथिल कर सकेगा, और मुश्किल में फंसे बहुत परिवारों की मदद करेगा।

दक्षिण सूडान में स्थित संयुक्त राष्ट्र बाल कोष की अस्थाई प्रतिनिधि एंड्रिया सुले ने चीन द्वारा संयुक्त राष्ट्र बाल कोष के दक्षिण सूडान बाल पोषण खाद्य कार्यक्रम के लिये दिये गये बड़े समर्थन का धन्यवाद दिया। उन्होंने बल देकर कहा कि चीन द्वारा दान के रूप में दिये गये चिकित्सीय पौष्टिक भोजन जान को बचाएंगे, और संकट में फंसे दक्षिण सूडान के बच्चों को आशा भी देंगे।

गौरतलब है कि दक्षिण सूडान के बच्चे गहन रूप से कुपोषण से पीड़ित हैं। उनके लिये भोजन व पोषण की आवश्यकता है। संयुक्त राष्ट्र बाल कोष बच्चों के कुपोषण मामले की रोकथाम पर ज्यादा ध्यान देगा, और दक्षिण सूडान सरकार व अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ सहयोग को मजबूत करेगा। आशा है ज्यादा से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय साझेदार चीन की तरह दक्षिण सूडान के मानवतावादी कार्यक्रम के लिये समर्थन दे सकेंगे।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम