पीएलए और पुलिस बल के प्रतिनिधि मंडल की बैठक में शामिल हुए राष्ट्रपति शी
चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 9 मार्च को 13वीं एनपीसी के चौथे सत्र में भाग ले रहे पीएलए और पुलिस बल के प्रतिनिधि मंडल की बैठक में शामिल होते हुए कहा कि इस साल चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना की 100वीं वर्षगांठ है, 14वीं पंचवर्षीय योजना तथा चौतरफा तौर पर समाजवादी आधुनिक देश के निर्माण के नये अभियान का प्रथम साल है और रक्षा व सेना के आधुनिकीकरण की नयी तीन कदम रणनीति का पहला साल भी है। समग्र सेना को विभिन्न कार्यों का बखूबी अंजाम देते हुए 14वीं पंचवर्षीय योजना की अच्छी शुरुआत को सुनिश्चित करना चाहिए ।
प्रतिनिधियों के सुझाव व राय सुनने के बाद शी चिनफिंग ने भाषण देते हुए पिछले साल रक्षा और सेना निर्माण में प्राप्त उपलब्धियों की प्रशंसा की और नयी पंचवर्षीय योजना के दौरान रक्षा व सेना निर्माण पर मांग की।
उन्होंने उच्चस्तरीय रणनीतिक निवारण और संयुक्त लड़ाई व्यवस्था में तेजी लाने और सेना निर्माण में विज्ञान व प्रौद्योगिकी की रणनीतिक भूमिका पर जोर दिया।
शी ने अंत में जोर देते हुए कहा कि वर्तमान में चीन की राष्ट्रीय सुरक्षा स्थिति में अस्थिरता तथा अनिश्चित तत्व ज्यादा है। सेना को समय पर विभिन्न प्रकार की जटिल व कठिन स्थितियों से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए और राष्ट्रीय प्रभुसत्ता, सुरक्षा और विकास के हितों की जमकर सुरक्षा करनी चाहिए, ताकि चौतरफा तौर पर समाजवादी आधुनिक देश के निर्माण में मजबूत गारंटी दी जा सके। (वेइतुंग)