विदेशों में चीनी केंद्रीय उद्यमों की संपत्ति 80 खरब युआन

2021-03-09 14:31:31

चीनी राज्य परिषद के राजकीय संपत्ति निगरानी व प्रबंधन आयोग के अनुसार वर्तमान में विदेशों में चीनी केंद्रीय उद्यमों की संपत्ति लगभग 80 खरब युआन है और विश्व के 180 से अधिक देशों व क्षेत्रों में संस्थाओं और परियोजनाओं की संख्या 8 हजार से ज्यादा है ।

विदेशों में चीनी केंद्रीय उद्यमों की संपत्ति 80 खरब युआन_fororder_1

 

चीनी राज्य परिषद के राजकीय संपत्ति व प्रबंधन आयोग के महानिदेशक हाओ फंग ने हाल ही में  पेइचिंग में हुई एक प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी । उन्होंने कहा कि विदेशों में चीनी केंद्रीय उद्यमों के कर्मचारियों की संख्या 12 लाख 50 हजार है ।पिछले पाँच साल में विदेशों में चीनी केंद्रीय उद्यमों की कारोबार आय 2 लाख 40 हजार युआन से अधिक रही और कुल मुनाफा लगभग 6 खरब युआन रहा और निवेश पर लाभांश दर 6.7 प्रतिशत रही ।

विदेशों में चीनी केंद्रीय उद्यमों की संपत्ति 80 खरब युआन_fororder_2

उन्होंने बताया ,कई केंद्रीय उद्यमों को बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्द्धा करने की शक्ति प्राप्त हुई है ।अंतरराष्ट्रीय मापदंड बनाने में चीनी उद्यमों का महत्व बढ़ गया है ।खासकर हाई स्पीड रेलवे , परमाणु बिजली जैसे केंद्रीय उद्यमों के उत्पाद देश के बाहर जाकर चीन का रोशनीदार नाम कार्ड बन गये हैं ।उन्होंने स्थानीय आर्थिक व सामाजिक विकास को भी बढ़ावा दिया है ।विदेशों में चीनी केंद्रीय उद्यमों की परियोजनाओं से लाखों रोजगार पैदा हुए और अप्रत्यक्ष रोजगार की संख्या कई गुना बढ़ी।इन परियोजनाओं के कार्यांवयन से स्थानीय लोगों को बहुत लाभ मिला है। मसलन पाकिस्तान में निर्मित काशिम बिजली घर ने 40 लाख से अधिक परिवारों को रोशनी दी ।कोटे डिवोर जल सप्लाई परियोजना पूरी होने के बाद 23 लाख लोगों को लाभ मिलेगा ।

हाओ फंग ने बताया कि भविष्य में नये विकास की स्थिति निर्मित करने के लिए चीन केंद्रीय उद्यम अंतरराष्ट्रीयकरण के रास्ते पर अधिक स्थिरता से आगे बढ़ेंगे ।उन्होंने बताया ,हम सहयोग का माध्यम अधिक सुगम बनाएंगे ताकि विदेशों में केंद्रीय उद्यमों का अधिक स्थिर और दूरगामी विकास होगा ।हम सहयोग पर जोर देंगे और बाजार सिद्धांत का पालन कर व्यावहारिक सहयोग बढ़ाएंगे और निरंतर साझी जीत प्राप्त करेंगे ।

विदेशों में चीनी केंद्रीय उद्यमों की संपत्ति 80 खरब युआन_fororder_3

उन्होंने कहा कि चीनी केंद्रीय उद्यम स्वेच्छा ,समानता और पारस्परिक लाभ के सिद्धांत पर कायम रहकर विभिन्न देशों के उद्यमों के साथ सहयोग का विस्तार करेंगे ।चीनी केंद्रीय उद्यम आरसीईपी और चीन यूरोपीय संघ निवेश संधि से लाये गये मौके को पकड़ेंगे और निवेश व सहयोग के मॉडल का सृजन कर बुनियादी ढांचे ,व्यवसाय ,व्यापार ,वैज्ञानिक नवाचार ,सार्वजनिक स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में सहयोग गहराएंगे ।उन्होंने बताया ,हम सक्रियता से सिलसिलेवार बड़ी परियोजनाओं को बखूबी अंजाम देंगे और अधिक जन कल्याण परियोजनाएं लागू करेंगे और एक पट्टी एक मार्ग को सहयोग ,स्वस्थ ,पुनरुत्थान ,विकास के रास्ते के रूप में बनाने में अपनी भूमिका निभाएंगे ।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम