ब्रिक्स नव विकास बैंक से चीन को मिला 7 अरब युआन का आपातकालीन सहायता ऋण
ब्रिक्स नव विकास बैंक से मिली खबर के अनुसार, बैंक बोर्ड अध्यक्ष दल ने चीन को 7 अरब युआन का आपातकालीन सहायता ऋण देने की नवीनतम पुष्टि की, इस राशि का उपयोग कोरोनावायरस निमोनिया महामारी के बाद चीन में आर्थिक बहाली के लिए किया जाएगा।
साल 2020 में नव विकास बैंक ने चीन को 7 अरब युआन का आपातकालीन सहायता ऋण देने की पुष्टि की और पूरी राशि को वितरित किया। यह दूसरी बार है कि चीन को इस बैंक से महामारी-रोधी आपातकालीन सहयाता राशि मिली है।
वर्तमान में चीन की आर्थिक बहाली में प्राप्ति प्रारंभिक परिणामों के आधार पर, यह परियोजना उत्पादन को बहाल करने और रोजगार को स्थिर करने के लिए चीन का समर्थन करेगी और चीन की अर्थव्यवस्था के सतत विकास को बढ़ावा देगी।
गौरतलब है कि सदस्य देशों को कोविड-19 महामारी के खिलाफ़ लड़ाई के समर्थन के लिए नव विकास बैंक ने अप्रैल 2020 में आपातकालीन सहायता ऋण तंत्र स्थापित किया। तब से लेकर अब तक, बैंक ने इस तंत्र के माध्यम से 7 आपातकालीन सहायता ऋण की पुष्टि की, जिनकी कुल राशि 7 अरब डॉलर है।
बता दें कि नव विकास बैंक ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका द्वारा संयुक्त रूप से स्थापित किया गया है, जिसका उद्देश्य ब्रिक्स देशों, अन्य नवोदित आर्थिक इकाइयों तथा विकासशील देशों के आधारभूत संस्थापनों के निर्माण और अनवरत विकास परियोजनाओं के लिए वित्त-पोषण मुहैया करवाना है, ताकि बहुपक्षीय और क्षेत्रीय वित्त संस्थाओं द्वारा वैश्विक आर्थिक वृद्धि व विकास को बढ़ावा देने के प्रयास का समर्थक बन सके।
(श्याओ थांग)