इसरो ने ब्राजील के अमेजोनिया-1 उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया

2021-03-01 17:11:04

इसरो ने ब्राजील के अमेजोनिया-1 उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया_fororder_jing-1

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन(इसरो) ने 28 फरवरी को पीएसएलवी ध्रुवीय उपग्रह वाहन रॉकेट के जरिए ब्राजील के पृथ्वी अवलोकन उपग्रह और 18 भारतीय उपग्रहों का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया। यह इस साल भारत का पहला उपग्रह प्रक्षेपण है।

गौरतलब है कि इसरो ने 28 फरवरी की सुबह श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से पीएसएलवी-सी51 को लॉन्च किया। पीएसएलवी-सी51 अमेजोनिया-1 और दूसरे 18 सैटेलाइट को लेकर अंतरिक्ष में गया है।

637 किलोग्राम भार के एमेजोनिया-1 प्रमुख उपग्रह ब्राजील के नेशनल एकेडमी ऑफ स्पेस द्वारा डिज़ाइन किया गया ऑप्टिकल उपग्रह है। इस उपग्रह का उपयोग अमेज़ॅन क्षेत्र में वनों के विनाश और ब्राजील में कृषि की स्थिति की निगरानी के लिए किया जाएगा। जबकि अन्य 18 भारतीय सैटेलाइट्स का उपयोग रेडियो रिले सेवाएं प्रदान करने के लिए होगा।

रेडियो प्रोग्राम