नेपाली पीएम ने चीन-नेपाल मैत्री औद्योगिक पार्क का शिलान्यास किया

2021-03-01 17:10:10

नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने रविवार को पूर्वी झापा जिले में स्थित चीन-नेपाल मैत्री औद्योगिक पार्क की आधारशिला रखी।

योजना के अनुसार, औद्योगिक पार्क में श्वेत वस्तुओं, परिवहन उपकरणों, कपड़े व वस्त्र और खाद्य प्रसंस्करण के उद्यमों की मेजबानी करने की उम्मीद है।

पहले चरण में नेपाल-चीन मैत्री औद्योगिक पार्क के अंदर कुल 192 छोटे, मध्यम-आकार और बड़े कारखाने स्थापित किए जाएंगे।

प्रधानमंत्री ओली के मुताबिक, औद्योगिक पार्क का एक महत्वपूर्ण हिस्सा अगले दो वर्षों में विकसित किया जाएगा और लगभग 45,000 लोगों को पहले चरण के विकास के दो वर्षों के दौरान रोजगार मिलने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि हजारों लोगों को रोजगार देते हुए अगले पांच सालों में आधारभूत संस्थापन के पूरा होने की उम्मीद है। देश के औद्योगिकीकरण में मदद करने वाले पार्क के अंदर आधुनिक उद्योग स्थापित किए जाएंगे।

वहीं, शिलान्यास समारोह के दौरान नेपाल के उद्योग मंत्री लेख राज भाट्टा ने कहा कि चीन-नेपाल मैत्री औद्योगिक पार्क का विकास नेपाली सरकार के औद्योगीकरण अभियान का हिस्सा है, और यह देश को आर्थिक समृद्धि प्राप्त करने में मदद करेगा।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम