भारत की आर्थिक वृद्धि फिर से बहाल

2021-02-27 16:58:33

भारतीय केंद्रीय सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा 26 फरवरी को जारी आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2020 की चौथी तिमाही में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 0.4 प्रतिशत रही, जिसमें पिछली दो तिमाहियों की नकारात्मक वृद्धि की प्रवृत्ति खत्म हो गयी।

आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2020 की चौथी तिमाही में भारत की निजी खपत और सरकारी सार्वजनिक व्यय में क्रमशः 18.44 प्रतिशत और 7.51प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो भारत की आर्थिक वसूली को बढ़ावा देने के प्रमुख कारक हैं।

इसके अलावा फरवरी की शुरूआत में भारत सरकार द्वारा जारी अगले वित्तीय वर्ष की बजट रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल 2020 से मार्च 2021 तक जीडीपी के अनुपात में राजकोषीय व्यय 9.5 फीसदी तक पहुंचने की उम्मीद है, जो इससे पहले के निर्धारित अनुपात से अधिक होगा। इससे यह भी जाहिर है कि भारत सरकार के सार्वजनिक व्यय में उल्लेखनीय वृद्धि हो रही है।

लेकिन विश्लेषकों का मानना ​​है कि भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूत वसूली महामारी नियंत्रण के उपायों में ढील देने की कीमत पर हो रही है। 

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम