वसंतोत्सव के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

2021-02-25 18:46:57

वसंतोत्सव के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित_fororder_VCG111317821219!sw800

वसंत त्योहार के पहले दिन 7 फिल्में लांच हुईं, जो सब चीन द्वारा निर्मित हैं। उसी दिन पूरे चीन में 3 करोड़ 40 लाख लोगों ने सिनेमा जाकर फिल्म देखी और एक दिन में बॉक्स ऑफिस की कमाई 1 अरब 70 करोड़ युआन रही। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार वसंतोत्सव के 7 दिनों की छुट्टियों के दौरान बॉक्स ऑफिस की कुल कमाई 7 अरब 88 करोड़ 20 लाख युआन रही, जो वर्ष 2019 के बाद फिर एक नया रिकॉर्ड बना।

महामारी की वजह से एक साल तक स्थगित “जासूस चाइनाटॉउन 3” सबसे ध्यानाकर्षक फिल्म बन गयी। फिल्म में दो जासूस साथियों की जापान में शंका दूर करने की दिलचस्प कहानी सुनायी गयी। खुनमिंग में काम करने वाली ली यू वसंत त्योहार में गृहनगर वापस नहीं गयी। उसने “जासूस चाइनाटॉउन 3” देखी और कहा कि फिल्म बहुत रुचिकर और आकर्षक है।

दूसरी फिल्म “हाई, मोम” निर्देशक के व्यक्तिगत अनुभव के अनुसार बनायी गयी। नायिका की मां इस दुनिया में नहीं रहीं, नायिका मां की याद करते हुए वर्ष 1981 में वापस गयी। उसने माता-पिता के जीवन का अनुभव किया और मां-बाप को और अच्छे से समझा। बहुत सारे दर्शक फिल्म देखने के बाद गहन रूप से प्रभावित हुए।

वहीं फिल्म “एक लेखक का ओडिसी” में यह कहानी सुनायी गयी है कि अपनी लापता बेट्टी को ढूंढ़ने के लिए एक पिता ने लेखक को मारने का काम लिया, लेकिन लेखक द्वारा लिखी कल्पित कहानी चुपचाप से असली दुनिया में रहने वाले लोगों के भाग्य पर प्रभाव पड़ती है।

वसंतोत्सव के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित_fororder_微信图片_20210225184242

इस फिल्म की अभिनेत्री यांग मी ने कहा कि फिल्म बनाने के लिए बहुत सारे कर्मचारियों ने कई सालों तक तैयारी की। फिल्म में मार्शल आर्ट के बहुत फ्रेम होते हैं, जो देखने लायक हैं।

शांगहाई विश्वविद्यालय के फिल्म कॉलेज के प्रोफेसर ल्यू हाइपो ने कहा कि महामारी की कारगर रोकथाम के आधार पर इस वसंतोत्सव के दौरान बॉक्स ऑफिस की अच्छी कमाई से चीनी फिल्मों की उच्च गुणवत्ता और परिपक्व फिल्म बाजार जाहिर हुआ है।

विशेषज्ञों का मानना है कि छुट्टियों में सिनेमा जाकर फिल्म देखना चीनी लोगों की आदत बन गयी है। विशेषकर वसंतोत्सव के दौरान यह नई शैली बन गयी है।

फिल्म के अलावा, वसंतोत्सव के दौरान कई संग्रहालयों ने ऑनलाइन प्रदर्शनियों का आयोजन किया। उदाहरण के लिए राष्ट्रीय संग्रहालय ने थांग राजवंश की महान संस्कृति आदि डिजिटल प्रदर्शनियों का आयोजन किया। पैलेस म्यूजियम ने अपने अधिकारिक एप्प पर फॉरबिडन सिटी के पैनोरमा अपडेट किए, लोग मोबाइल फोन से सभी भवन घूम सकते हैं। आनह्वी संग्रहालय ने 5 लाइव शो आयोजित किए और क्वांगचो के सन यत-सेन संग्रहालय ने भी ऑनलाइन प्रदर्शनी का आयोजन किया।

क्वांगचो के संस्कृति और पर्यटन ब्यूरो के उप प्रमुख वू छिंगसोंग ने कहा कि क्वांगचो में वसंतोत्सव मनाने वाले लोगों के लिए हमने रंगारंग ऑनलाइन कार्यक्रमों का आयोजन किया, जैसा कि ऑनलाइन पेंटिंग प्रदर्शनी, ऑनलाइन ओपेरा और ऑनलाइन पर्यटन आदि। आशा है कि लोग खुशी से क्वांगचो में त्योहार की खुशियां मनाएंगे।

ऑनलाइन कार्यक्रमों के पीछे तेज और सुविधाजनक 5जी तकनीक की बड़ी भूमिका है। 5जी तकनीक धीरे से चीनी लोगों का जीवन बदलता है। अब तक चीन ने 7 लाख से अधिक 5जी बेस स्टेशनों का निर्माण किया, 5जी टर्मिनल कनेक्शन की संख्या 20 करोड़ से अधिक है। वर्ष 2021 में चीन 6 लाख नए बेस स्टेशनों का निर्माण करेगा। नए साल में चीन में नेटवर्क का निर्माण और तेज होगा। और अधिक चीनी लोग 5जी तकनीक का अनुभव करेंगे।

रेडियो प्रोग्राम