चीनी बुजुर्गों नया जीवन फ़ैशन बन गया है“पर्यटन से सेवानिवृत्ति जीवन बिताना”

2021-02-24 10:48:21

चीनी बुजुर्गों नया जीवन फ़ैशन बन गया है“पर्यटन से सेवानिवृत्ति जीवन बिताना”_fororder_旅居养老

रिटायर होने में अभी और दो महीने हैं, लेकिन 55 वर्षीय मैडम श्वू ने अपने सहपाठियों के साथ जून माह की यात्रा की तैयारी करने लगी है। चीन में नागरिकों के आर्थिक स्तर के निरंतर बढ़ने के साथ पर्यटन से सेवानिवृत्ति जीवन बिताना आजकल कई चीनी बुजुर्गों का नया जीवन फ़ैशन बन चुका है। उन का मानना है कि यह उन्हें और ज्यादा खुशी की भावना दे सकेगा और बच्चों का बोझ कम कर सकेगा।

“पर्यटन से सेवानिवृत्ति जीवन बिताना”में ग्रामीण पर्यटन फार्मूले, होटल फार्मूले आदि विविध रहने के फार्मूले तरीके होते हैं, जिन की समान विशेषता है वृद्धों के पर्यटन, जीवन रहने और मनोरंजन करने के तरीके आदि शामिल हैं। इस से वृद्धों की जीवन गुणवत्ता और सुख सूचकांक उन्नत हो गया है।

राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा जारी आंकड़े बताते हैं कि चीन में 60 की उम्र से अधिक वृद्ध आबादी 24 करोड़ है, जो चीन की कुल आबादी की करीब 17.3 प्रतिशत है। चीन में 65 की उम्र से अधिक वृद्ध आबादी देश की कुल आबादी की 11.4 प्रतिशत है।

विशेषज्ञों ने बताया कि अब चीनी बुजुर्गों की संख्या बढ़ रही है। भौतिक स्तर और मानसिक आवश्यक्ता के उन्नत होने से“पर्यटन से सेवानिवृत्ति जीवन बिताना”का जीवन फार्मूला धीरे धीरे चीनी वृद्ध लोगों के जीवन की नयी प्रवृत्ति बन गयी है।

रेडियो प्रोग्राम