53 देशों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन प्रदान कर रहा है चीन

2021-02-23 18:02:56

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 23 फरवरी को नियमित प्रेस वार्ता में बताया कि चीन सबसे पहले कोविड-19 वैक्सीन को वैश्विक सार्वजनिक उत्पाद बनाने का वादा करने वाला देश है ।अब चीन अपनी कठिनाई दूर कर 53 देशों को मुफ्त में कोविड-19 वैक्सीन प्रदान कर रहा है ।

उन्होंने कहा कि चीन से पाकिस्तान ,कंबोडिया ,लाओस , इक्वाडोर, गिनी ,जिम्बाब्वे ,मंगोलिया और रूस आदि देशों को सहायता के रूप में प्रदत्त टीके पहुंचाये गये हैं ।चीन चीनी टीके खरीदने की इच्छा रखने वाले 27 देशों को निर्यात  भी कर रहा है ।सर्बिया ,हंगरी ,पेरू ,चिली ,मैक्सिको ,कोलंबिया ,मोरोक्को ,सेनेगल ,यूएई और तुर्की को निर्यातित टीके वहां पहुंच चुके हैं ।

चीन अपनी क्षमता के दायरे में विभिन्न पक्षों के साथ टीका सहयोग जारी रखेगा और अंतरराष्ट्रीय  समुदाय को यथाशीघ्र ही महामारी पराजित करने के लिए मदद देता रहेगा ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम