कोलंबिया पहुंची चीनी वैक्सीन

2021-02-21 17:03:32

कोलंबिया पहुंची चीनी वैक्सीन_fororder_哥伦比亚1

साइनोवैक कंपनी द्वारा उत्पादित पहले खेप की कोविड-19 वैक्सीन 20 फरवरी को कोलंबिया की राजधानी बोगोटा पहुंची। कोलंबिया के राष्ट्रपति इवान डुक मार्क्वेज़, उप राष्ट्रपति मार्टा लूसिया रामिरेज और अन्य सरकारी अधिकारियों, कोलंबिया स्थित चीनी राजदूत लान ह्वू ने वैक्सीन का स्वागत किया।

वैक्सीन स्वीकार करने के संवाददाता सम्मेलन में कोलंबिया के राष्ट्रपति डुक ने कहा कि कोलम्बिया और चीन ने वैक्सीन जल्दी पहुंचने के लिए सहयोग किया, जिसको लेकर कोलंबिया "उत्साहित" है। उक्त टीकों से अधिक ज़िंदगयां बच सकेंगी।

कोलंबिया स्थित चीनी राजदूत लान ह्वू ने कहा कि महामारी की रोकथाम संबंधी सहयोग चीन-कोलंबिया सहयोग का महत्वपूर्ण और प्राथमिकता वाला क्षेत्र है। चीन ने महामारी को रोकने और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग करने के लिए कोलंबिया की सरकार के प्रयासों की प्रशंसा की। चीन को विश्वास है कि चीन की वैक्सीन सकारात्मक भूमिका निभाएगी, और अधिक जीवन बचाएगी। साथ ही कोलम्बिया के लोगों को जल्द से जल्द सामान्य उत्पादन और जीवन में वापस आने में भी मदद करेगी।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम