शिनच्यांग के बारे में पश्चिम राजनीतिज्ञों द्वारा बनायी गयी झूठी खबरें वास्तविकता से मेल नहीं खाती

2021-02-20 18:55:09

शिनच्यांग के बारे में पश्चिम राजनीतिज्ञों द्वारा बनायी गयी झूठी खबरें वास्तविकता से मेल नहीं खाती_fororder_bi-1

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ह्वा छुनइंग ने 19 फ़रवरी को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में फिर एक बार पश्चिम देशों के राजनीतिज्ञों द्वारा शिनच्यांग के बारे में बनायी गयी झूठी खबरों का खंडन किया।

उन्होंने कहा कि कनाडा, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया आदि देशों के कुछ लोगों ने बुनियादी वास्तविकता की उपेक्षा कर नैतिक तल रेखा पार कर निरंतर रूप से चीन के शिनच्यांग स्वायत्त प्रदेश से जुड़ी झूठी खबरों को बनाकर प्रसार-प्रचार किया। वास्तव में वे मानवाधिकार की आड़ में चीन के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप करना चाहते हैं, चीन की सुरक्षा व स्थिरता को बर्बाद करना चाहते हैं, और चीन के विकास के कदम की रोकथाम करना चाहते हैं। लेकिन ये सभी कुचेष्टाएं बेकार होंगी।

हाल ही में कनाडा, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के कुछ लोग शिनच्यांग के मामले पर लगातार झूठी व गलत खबरें बनाने में व्यस्त हैं। इसकी चर्चा में ह्वा छुनइंग ने उन लोगों को यह सलाह दी कि उन्हें अपनी जनता पर ध्यान देना और अपने घरेलू मामलों का समाधान अच्छी तरह से करना चाहिये।

ह्वा छुनइंग ने बल देते हुए कहा कि तथाकथित “जातीय नरसंहार” और “मजबूर श्रम” आदि कथन बिल्कुल झूठ हैं। जो कनाडा, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया आदि पश्चिमी देशों के राजनीतिज्ञ, मीडिया और विद्वान द्वारा एक साथ बनाया गया एक बदसूरत नाटक है। उन लोगों ने कभी शिनच्यांग का दौरा नहीं किया, उन्होंने अपनी आँखों से शिनच्यांग की सुन्दरता नहीं देखी, और शिनच्यांग में विभिन्न जातीय लोगों के सामंजस्य व खुशी को भी महसूस नहीं किया।

अगर वे सचमुच शिनच्यांग की वास्तविक स्थिति जानना चाहते हैं, तो हम उन्हें शिनच्यांग आने का हार्दिक स्वागत करते हैं। वे शिनच्यांग में आकर विभिन्न जातीय लोगों के साथ आदान-प्रदान कर सकेंगे, ताकि उन्हें शिनच्यांग के बारे में सही जानकारियां मिल सकें। पर अगर वे मनमाने ढंग से चीन के हितों को बर्बाद करना चाहते हैं, तो चीन ज़रूर उनका जवाब देगा।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम