तिब्बती नव वर्ष और वसंतोत्सव का मिलन, उज्ज्वल भविष्य के प्रति समान उम्मीद

2021-02-08 16:20:00

तिब्बती नव वर्ष और वसंतोत्सव का मिलन, उज्ज्वल भविष्य के प्रति समान उम्मीद_fororder_1

फरवरी महीने में ल्हासा शहर में साफ जल और नीला आसमान नज़र आता है। स्वच्छ हवा में सांस लेते हुए बहुत ताज़ा महसूस होता है। इस समय बर्फीले पठार में बाहरी पर्यटक कम हो गए हैं, लेकिन सड़कों और गलियों में त्योहार का मजबूत स्वाद भरा हुआ है। स्थानीय लोग बाजार में नववर्ष के लिए खरीददारी करने में व्यस्त है, उनके चेहरों पर मुस्कुराहट भरी हुई है।

तिब्बती पंचांग का नव वर्ष तिब्बती जाति का सबसे महत्वपूर्ण पारंपरिक त्योहार है। 12 फरवरी 2021 को, तिब्बती पंचांग का नव वर्ष और चीनी हान जातीय पारंपरिक पंचांग के नव वर्ष यानी वसंतोत्सव एक ही दिन मनाए जाएंगे। यह नव वर्ष पठार पर रहने वाले तिब्बती बंधुओं के लिए अत्यंत खास है।

इस वर्ष तिब्बत की शांतिपूर्ण मुक्ति की 70वीं वर्षगांठ है। पिछले 70 सालों में तिब्बत में जमीन आसमान का बड़ा परिवर्तन आया, और तिब्बती लोगों के जीवन में दिन दूना रात चौगुना बदलाव आया है। वर्तमान में देश की केंद्रीय सरकार के भारी समर्थन से तिब्बत का विकास इतिहास में सबसे सुनहरे दौर से गुज़र रहा है। कुल क्षेत्रीय उत्पादन में लगातार 20 सालों में दोहरे अंकों की वृद्धि कायम रही है। सन् 1959 में तिब्बत की जनसंख्या केवल 12 लाख 28 हज़ार थी, लेकिन 2018 में आबादी 34 लाख 38 हज़ार से अधिक हो गई, जिनमें तिब्बती जाति की जनसंख्या कुल आबादी का 90 प्रतिशत से ज्यादा है। तिब्बती लोगों की औसत जीवन प्रत्याशा बढ़कर 70.6 वर्ष तक हो गई है। साल 2020 में तिब्बत में अनाज उत्पादन की मात्रा लगातार 6 साल में 10 लाख टन के ऊपर थी, “13वीं पंचवर्षीय योजना”(2016 से 2020 तक) के दौरान तिब्बत में संचयी अनाज उत्पादन 52 लाख 19 हज़ार 900 टन तक पहुंच गया। 2020 में, तिब्बत की सभी गरीब काउंटियों को गरीबी के दलदल से पूरी तरह से मुक्ति मिली, यहां ऐतिहासिक तौर पर पूर्ण गरीबी को खत्म किया गया। साल 2020 में, तिब्बत में प्रति व्यक्ति प्रयोज्य आय 21 हज़ार 744 युआन तक पहुंच गई, जिसमें साल 2019 की तुलना में 11.5 प्रतिशत का इजाफा हुआ।  

तिब्बती नव वर्ष और वसंतोत्सव का मिलन, उज्ज्वल भविष्य के प्रति समान उम्मीद_fororder_2

उपरोक्त आंकड़ों से तिब्बती लोगों का अच्छे से अच्छा जीवन जाहिर होता है। यदि लोगों के हाथों में अधिशेष भोजन हो, तो उनके दिल में घबराहट नहीं होगी। यदि लोगों के घर पर बचत है, तो जीवन के प्रति उनकी बड़ी उम्मीदें होंगी।

आज, तिब्बती लोगों के सुखमय जीवन वाली भावना लगातार बढ़ रही है। बिजली उपलब्ध हो चुकी है। सर्दियों की ठंडी रात को, लाइट जलाकर कमरे में अच्छी रोशनी हो जाती है। इलेक्ट्रिक हीटर जलाने से घर वसंत के रूप में गर्म हो जाता है। मार्ग खुल गए हैं, एक-एक ग्रामीण सड़कों और उच्च स्तरीय राजमार्गों के जुड़ने से पठार पर ऊंचे पर्वत, गहरी घाटी और विशाल घास का मैदान अब प्राकृतिक जोखिम भरा नहीं रहा, जिसे पहले पार करना अत्यंत मुश्किल था। तिब्बती किसान और चरवाहे पहाड़ी इलाके से बाहर निकल कर आसानी से इधर-उधर घूम सकते हैं। घोड़े से उतर कर कार में सवार होना, अब कारें आम तिब्बती लोगों के घर में प्रवेश कर चुकी हैं। यह न केवल यातायात की सुविधा नहीं, बल्कि जीवन गुणवत्ता की उन्नति भी है। इंटरनेट के तेज विकास के चलते, पठार में रहने वाले लोग भी भीतरी इलाके के निवासियों की तरह घर पर बैठे-बैठे खरीदारी कर सकते हैं, उनके लिए ऑनलाइन शॉपिंग और ऑनलाइन मार्केटिंग की सेवा उपलब्ध हो चुकी है।

तिब्बती नव वर्ष और वसंतोत्सव का मिलन, उज्ज्वल भविष्य के प्रति समान उम्मीद_fororder_3

नव वर्ष की खुशियां मनाना, चीनी लोगों की आत्मा में उत्कीर्ण पारंपरिक रीति-रिवाज़ है। सुरक्षित निवास, संतोषजनक कार्य और खुशहाल जीवन, ये लोगों के बीच नव वर्ष के वक्त एक-दूसरे को दी गई शुभकामनाएं हैं। तिब्बती नव वर्ष पारंपरिक वसंत त्योहार के साथ आने वाला है। खूबसूरत क्षण में दोनों त्योहारों के मिलन पर, तिब्बती लोग और पूरे देश के नागरिक एक साथ मिलकर खुशहाल जीवन की खुशियां मनाएंगे और बेहतर भविष्य की कामना करेंगे।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम