तकनीक से शीतकालीन ओलंपिक का आयोजन करेगा पेइचिंग
पेइचिंग 2022 शीतकालीन ओलंपिक और शीतकालीन पैरालंम्पिक्स की उल्टी गिनती के 365 दिन शुरू होने के मौके पर शी चिनफिंग ने जोर दिया कि शीतकालीन ओलंपिक को समुन्नत वैज्ञानिक व तकनीक का प्रयोग करने पर जोर देना चाहिए।
2018 के 25 फरवरी को प्योंगयांग शीतकालीन ओलंपिक के समापन समारोह पर चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने वीडियो के जरिए पूरी दुनिया को पेइचिंग आने का आमंत्रण दिया। एक सफल ओलंपिक के लिए व्यायामशालाओं और बुनियादी संरनचाओं का निर्माण अति महत्वपूर्ण है। इधर के वर्षों में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अनेक बार पेइचिंग, यानछिंग और चांगच्याखोउ का निरीक्षण दौरा किया और विज्ञान व तकनीक के माध्यम से शीतकालीन ओलंपिक का अच्छी तरह आयोजन करने की मांग की।
कोविड-19 महामारी होने के बावजूद चीन में शीतलाकीन ओलंपिक की सभी व्यायामशालाओं का निर्माण इस साल पूरा हो चुका है। चीन में प्रतिस्पर्धी खेलों की राह पर लोग कैसे चलते हैं? चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने इस साल के 18 जनवरी को निरीक्षण करने के दौरान कहा कि चीनी खिलाड़ियों को नवाचार और विज्ञान व तकनीक के सहारे अंतर्राष्ट्रीय समुन्नत तकनीक से प्रशिक्षण के स्तर को उन्नत करना चाहिए। चीन न सिर्फ एक अच्छा शीतलाकीन ओलंपिक, बल्कि एक विशेष और अद्भुत शीतकालीन ओलंपिक का आयोजन भी करेगा।
(श्याओयांग)