वर्ष 2021 में चीन में रह रहे विदेशी मित्रों की आकांक्षा

2021-01-25 15:37:24

नया साल नयी शुरुआत है। चीन के विभिन्न क्षेत्रों में रह रहे विदेशी मित्रों को वर्ष 2021 के प्रति अधिक अपेक्षाएं हैं। हाल ही में सीएमजी संवाददाता ने उनमें से कुछ व्यक्तियों के साथ बातचीत की। उन्होंने नये साल में अपनी नयी अपेक्षा के बारे में साझा किया।

रूस से आयी साइबर टेलेंट विक्टोरिया अपने परिवार के साथ पेइचिंग में रहती हैं। वो धाराप्रवाह चीनी भाषा भी बोलती हैं। नयी उम्मीदों व अपेक्षाओं के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने कहाः मुझे आशा है कि हमारा टिकटोक अकांउट अच्छे से अच्छा होगा। हमारे फैन्स की संख्या 1 करोड़ से अधिक होगी। मुझे यह भी आशा है कि हमारे बच्चे चीनी भाषा और रूसी भाषा साथ-साथ सीखेंगे और हमारा जीवन बेहतर होगा। आशा है कि महामारी पैदा नहीं होगी और पूरे विश्व में यथाशीघ्र ही कोविड-19 महामारी को नियंत्रण में लाया जाएगा ताकि शांत जीवन बहाल हो सके। इस साल मैं एक बार घर वापस जाकर अपने माता-पिता से मिलना चाहती हूं। मुझे उनकी बड़ी याद आती है।

जोन वान द वेटर होलैंड से आये हैं। वे चीन में वास्तु-निर्माण डिजाइन में दसियों सालों से काम कर चुके हैं। अब वे पेइचिंग में एक भवन डिजाइन कार्यालय में काम करते हैं। शहर और लोगों के जीवन के लिए अधिक योगदान देना हमेशा उनकी आकांक्षा है। उन्होंने कहाः

मुझे उम्मीद है कि मेरा एक रूचिकर वास्तुविद जीवन होगा, जो रुचिकर परियोजना में संलग्न रहूंगा और शहर व लोगों के सुखमय जीवन के लिए योगदान दूंगा। परिवार के लिए मेरी चाहत सरल है। मुझे आशा है कि वे यहां के जीवन का आनंद उठाएंगे, और अपने-अपने तरीके से रुचिकर जीवन बिताएंगे।

ताजिकिस्तान से आये कामोलोव मेहरोज अब पेइचिंग उद्योग विश्वविद्यालय में वास्तु-विद्या का आध्ययन कर रहे हैं। वे बाद में चीन में अपना करियर बनाने की आशा करते हैं। उन्होंने कहाः मैं सुचारू रूप से स्नातक होने और चीन में रहने की आशा करता हूं। आशा है कि सभी लोग स्वस्थ रूप से जीवन बिताएंगे। यह एक विकसित हो रहा देश है, जो निश्चय ही कई देशों को पीछे छोड़ देगा। स्नातक होने के बाद मैं चीन में एक काम ढूंढना चाहता हूं। मैं चीन में अपने करियर का विकास करना और अपनी महिला मित्र के साथ विवाह करना चाहता हूं।

पश्चिमी चीन के कान्सू प्रांत की राजधानी लानचो में रूस से आयी प्रोनकिना ओलगा अब कान्सू राजनीति और कानून विश्वविद्यालय में पढ़ाती हैं। नये साल की प्रतीक्षा के बारे में उन्होंने कहाः

वर्ष 2021 में चीन में रह रहे विदेशी मित्रों की आकांक्षा_fororder_2

वर्ष 2021 में मेरी सबसे बड़ी उम्मीद है कि पूरे विश्व की जनता पूरी तरह कोविड-19 महामारी को पराजित करेगी। इसके साथ ही, मैं कान्सू प्रांत सरकार का विदेशी विशेषज्ञ पुरस्कार प्राप्त करने के आधार पर चीन सरकार के मित्रता पुरस्कार का आवेदन करूंगी। मेरी योजना है कि हमारे विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय कानून विद्या के अधिक अच्छे छात्र तैयार करूंगी ताकि वे कानून से वाकिफ, विदेशी भाषा में निपुण होने और पूरे विश्व की सेवा करने वाले पेशेवर कानूनी प्रतिभाएं बन सकें।

मध्य चीन के हनान प्रांत की युएयांग काउंटी के श्याओल्यू फार्म में कार्यरत जापानी कृषि विशेषज्ञ हिरोटो हावासाकी ने कहा कि नये साल में वे ऑर्गेनिक उपज का परिचय देने वाली पुस्तक लिखना चाहते हैं और अधिकाधिक लोगों को चक्रीय कृषि तकनीक सिखाना चाहते हैं। उन्होंने कहाः

वर्ष 2021 में चीन में रह रहे विदेशी मित्रों की आकांक्षा_fororder_1

कृषि और ऑर्गेनिक उपज की शिक्षा लोकप्रिय बनाने से ऑर्गेनिक कृषि का विकास बेहतर होगा। यह मेरी नये साल की आकांक्षा है।

दक्षिण चीन के शाओशिंग शहर में दक्षिण अफ्रीका से आये युवा दैनिल मागुने कपड़े डिजाइन में कार्यरत हैं। वर्ष 2021 की चर्चा में उन्होंने कहाः

वर्ष 2021 में चाहे व्यक्ति पक्ष हो या काम, मेरी उम्मीद है कि अधिक विकास होगा। मेरी प्रतीक्षा है कि मेरे फैशन ब्रांड का विकास होगा और वह अफ्रीकी बाजार में प्रवेश कर सकेंगे। आशा है कि वर्ष 2021 में सबकुछ कुशल-मंगल होगा।

वर्ष 2021 उम्मीदों और सपनों से भरा है। चीन में रह रहे विदेशी मित्र चीन के तेज विकास के साक्ष्य हैं और इसमें उनका योगदान भी है। वे चीन के विकास में और बड़ा योगदान देना चाहते हैं और अपना विकास भी पूरा करेंगे। (वेइतुंग)    

रेडियो प्रोग्राम