चीन की मुख्य भूमि में कोरोना के 80 नए मामले

2021-01-24 15:45:25

चीनी राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग द्वारा 24 जनवरी को जारी सूचना के अनुसार 23 जनवरी की रात 12 बजे तक चीन की मुख्य भूमि में कोविड-19 के 80 नए मामले दर्ज किए गए, जिनमें बाहर से आए 15 मामले हैं और अन्य 65 मामले स्थानीय हैं। इसके अलावा नए 1 संदिग्ध मामला दर्ज हुआ और नए मृतक मामलों की रिपोर्ट नहीं मिली।

23 जनवरी को 30 मरीजों को स्वास्थ्य बहाल होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। 1,722 लोगों पर चिकित्सा निगरानी रद्द हुई। गंभीर मामलों की संख्या पहले दिन से 9 अधिक है।

बाहर से आए कुल 298 मामले हैं, संदिग्ध मामले 2 हैं।

अब तक चीन की मुख्य भूमि में पुष्ट मामलों की संख्या 1,800 है और चिकित्सा निगरानी में मौजूद लोगों की संख्या 37,678 है। जबकि 82,556 मरीजों को स्वस्थ होकर अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और कुल पुष्ट मामलों की संख्या 88,991 है और मृतकों की संख्या 4,635 है ।

उधर, हांगकांग ,मकाओ और थाईवान से कुल 10,940 पुष्ट मामलों की रिपोर्ट मिली, जिनमें 10,009 मामले हांगकांग के हैं।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम