उत्परिवर्ती कोविड-19 वायरस से ऊंची मृत्यु दर होने की संभावना : बोरिस जॉनसन

2021-01-23 17:30:34

उत्परिवर्ती कोविड-19 वायरस से ऊंची मृत्यु दर होने की संभावना : बोरिस जॉनसन_fororder_yang-4

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने एक न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि ब्रिटेन में पायी गयी उत्परिवर्ती कोविड-19 वायरस न सिर्फ तेज गति से फैलती है, बल्कि संभवतः इससे होने वाली मृत्यु दर ऊंची भी सकती है। साथ ही, हाल में वैक्सीन इस वायरस के लिए भी उपयोगी है।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री जॉनसन ने कहा कि लंदन और दक्षिण पूर्वी ब्रिटेन में मिली उत्परिवर्ती कोविड-19 वायरस का अत्यधिक संक्रामक और ऊंची मृत्यु दर है। अब ब्रिटिश स्वास्थ्य प्रणाली भारी दबाव का सामना कर रही है।

ब्रिटिश सरकार के वरिष्ठ वैज्ञानिक सलाहकार वासलैंड ने कहा कि 60 की उम्र से अधिक 1000 बुजूर्ग लोगों में अगर पहले कोरोनावायरस से 10 की मौत होती है, तो उत्परिवर्ती कोविड-19 वायरस से 13 या 14 की मौत होगी। लेकिन उन्होंने कहा कि अभी तक डेटा परिपूर्ण नहीं है और अनेक काम करने की आवश्यक्ता है। ब्रिटेन के अनेक विश्वविद्यालय और संस्थाएं इसका आंकलन कर रही हैं।

हाल में ब्रिटेन में टीकाकरण का काम चल रहा है। जॉनसन ने कहा कि हालिया सबूत से यह साबित हुआ है कि वैक्सीन उत्परिवर्ती कोविड-19 वायरस के लिए भी उपयोगी है। ब्रिटेन टीकाकरण के काम को तेजी से आगे बढ़ा रहा है। उन्होंने लोगों से टीका लगवाने में संकोच न करने की अपील की है।

(श्याओयांग)

रेडियो प्रोग्राम