शी चिनफिंग ने जांच व निगरानी कमेटी के वार्षिक पूर्णाधिवेशन में भाषण दिया

2021-01-23 18:37:32

शी चिनफिंग ने जांच व निगरानी कमेटी के वार्षिक पूर्णाधिवेशन में भाषण दिया_fororder_bi-1

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के महासचिव शी चिनफिंग ने 22 जनवरी को जांच व निगरानी कमेटी के वार्षिक पूर्णाधिवेशन में कहा कि पार्टी के शासन करने में भ्रष्टाचार सबसे बड़ा खतरा है, जो अभी तक मौजूद है। पहले के भ्रष्टाचार से जुड़ी कार्रवाई खत्म होने से पहले नयी कार्रवाई भी सामने आयी। भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचार विरोधी के बीच लड़ाई लंबे समय तक रहेगी। किसी लापरवाही से पहले में प्राप्त उपलब्धियां खो जाएंगी। भ्रष्टाचार विरोधी लड़ाई में कोई विकल्प नहीं है, हमें कठिनाइयों को दूर करके आगे बढ़ना होगा।

शी चिनफिंग के अनुसार चीनी कम्युनिस्ट पार्टी को हर समय स्वच्छ सरकारी निर्माण और भ्रष्टाचार विरोधी लड़ाई को मजबूत करना पड़ेगा, और सतर्क रहकर निरंतर रूप से आत्म-नवाचार की क्षमता को बढ़ाना पड़ेगा।

शी चिनफिंग ने बल देते हुए कहा कि हमें निरंतर रूप से वित्तीय प्रबंध विभाग, निगरानी विभाग, क्षेत्रीय पार्टी कमेटी और सरकार के कर्तव्य की पुष्टि करके वित्तीय क्षेत्र में भ्रष्टाचार का विरोध करने और निगरानी, प्रबंध व अंदरूनी शासन को मजबूत करना चाहिये। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा है कि हमें भ्रष्टाचार विरोधी कदम और सुधार के कदम एक साथ तैनात व लागू करना चाहिये, और महत्वपूर्ण क्षेत्रों में निगरानी व्यवस्था के सुधार को मजबूत करना चाहिये।

उन्होंने कहा कि हमें जनता के पास मौजूद भ्रष्टाचार और शैली की समस्याओं का समाधान करना चाहिये, ताकि जनता न्याय व निष्पक्षता को महसूस कर सके।

उन्होंने बल देकर कहा कि हमें राजनीतिक और कानूनी मोर्चों पर अनुशासन और कानून के उल्लंघन को पूरी तरह से सुधारना चाहिये, दृढ़ता से बुरी ताकतों और सुरक्षात्मक कवच में दरार डालना चाहिये, समान समृद्धि को मजबूत करने से जुड़ी नीति को लागू करना चाहिये, और निरंतर रूप से शिक्षा, चिकित्सा, पेंशन, सामाजिक गारंटी, गरीबी उन्मूलन और पर्यावरण संरक्षण आदि क्षेत्रों में मौजूद भ्रष्टाचार व बुरी कार्रवाई को ठीक करना चाहिये।

शी चिनफिंग ने बल देकर कहा कि हमें चीनी कम्युनिस्ट पार्टी और देश की निगरानी व्यवस्था में सुधार करना चाहिये। पार्टी के अंदर निगरानी को अच्छी तरह से करने के आधार पर निरंतर रूप से पावर निगरानी प्रणाली और अनुशासन व कानून कार्यान्वयन प्रणाली में सुधार करना चाहिये।

उन्होंने यह भी कहा है कि अनुशासन की जांच व निगरानी संस्थाओं को सबसे सख्त निगरानी मिलनी चाहिये।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम