वर्ष 2020 चीनी बौद्धिक संपदा कार्यों का नया विकास चरण दर्ज हुआ

2021-01-22 18:13:17

चीनी राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा ब्यूरो (एसआईपीओ) ने 22 जनवरी को वर्ष 2020 चीन में पेटेंट, ट्रेडमार्क और भौगोलिक संकेत आदि सांख्यिकीय आंकडें जारी किये। उसी दिन संवाददाता सम्मेलन में एसआईपीओ के प्रवक्ता हू वेनहुई ने कहा कि वर्ष 2022 बौद्धिक संपदा कार्यों का विकास क्षेत्र में चीन ने नया चरण दर्ज किया है।

हू वेनहुई ने कहा कि वर्ष 2020 चीन में आविष्कार प्राधिकरण पेटेंटों की कुल संख्या 5.3 लाख तक जा पहुंची। वर्ष 2020 के अंत तक चीन में (हांगकांग, मकाओ व ताइवान के अलावा) प्रभावी प्राधिकरण होने वाले आविष्कार पेटेंटों की कुल संख्या 22.13 पहुंची। हर दस हजार लोगों में आविष्कार प्राधिकरण पेटेंटों की औसत संख्या 15.8 है।

आंकडों के अनुसार वर्ष 2020 “वन बेल्ट वन रोड” प्रस्ताव के सदस्य देशों ने चीन में पेटेंट के लेआउट को मजबूत किया। पिछली अवधि की तुलना में “वन बेल्ट वन रोड” प्रस्ताव के सदस्य देशों द्वारा प्रस्तुत आविष्कार प्राधिकरण पेटेंटों की कुल संख्या 3.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इसके अलावा चीनी उद्यमों ने विदेश में बौद्धिक संपदा लेआउट की क्षमता को आगे बढाया।

हू वेनहुई ने कहा कि वर्ष 2020 चीन के घरेलु आवेदकों द्वारा प्रस्तुत पीसीटी अंतर्राष्ट्रीय पेटेंटों के आवेदन की कुल संख्या पिछली अवधि की तुलना में 17.9 प्रतिशत वृद्धि हुई, जबकि घरेलु आवेदकों द्वारा प्रस्तुत मैड्रिड समझौते के अनुसार अंतरराष्ट्रीय ट्रेडमार्क पंजीकरण के आवेदन की कुल संख्या पिछली अवधि की तुलना में 16.1 प्रतिशत वृद्धि हुई। (हैया)

रेडियो प्रोग्राम